जोधपुर में बीजेपी नेता से मुलाकात, 4 जून के बाद क्या घर वापसी करेंगे भाटी? निर्दलीय विधायक ने कह दी बड़ी बात!

Ashok Sharma

ADVERTISEMENT

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के मतदान खत्म होने के बाद रविंद्र सिंह भाटी जोधपुर दौरे पर हैं. इस दौरान बीजेपी नेता देवी सिंह भाटी से भी मुलाकात की.

social share
google news

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के मतदान खत्म होने के बाद रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh bhati) जोधपुर दौरे पर हैं. उनका कहना हैं कि सामाजिक कार्यक्रम और सरोकार में जहां भी जरूरत महसूस होती है, वहां उपस्थिति मौजूद कराते हैं. उन्होंने कहा कि परिवार को भले ही कम समय दे पाता हूं, लेकिन परिवार को सहयोग पूरा साथ रहता है.

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे भाटी के जोधपुर (jodhpur news) दौरे को लेकर चर्चा इसलिए भी क्योंकि इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी से मुलाकात को लेकर कहा कि राजनीति अलग है, वो हमारे बड़े-बुजुर्ग हैं. इसे राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए, वो हमारे परिवार का हिस्सा हैं. 

निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि मैं 100 फीसदी जीत को लेकर आश्वस्त हूं. 4 जून को ऐतिहासिक परिणाम आएंगे. बीजेपी के 400 पार नारे को लेकर कहा कि वो अपना नारा दें, लेकिन बाड़मेर-जैसलमेर में इस बार हम जीतेंगे.

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT