Rajasthan Politics: दिल्ली में कुमार विश्वास से क्यों मिले राजेंद्र राठौड़? सियासी गलियारों में होने लगी ये चर्चाएं
Rajasthan Politics: बीजेपी के दिग्गज नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं और एक के बाद एक कई सीनियर नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Politics: बीजेपी के दिग्गज नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं और एक के बाद एक कई सीनियर नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
Rajasthan Politics: बीजेपी के दिग्गज नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं और एक के बाद एक कई सीनियर नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. उनके नाम की चर्चा राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार के तौर पर भी हो रही है. ऐसे में इस बीच कवि कुमार विश्वास से उनका मिलना नई चर्चाओं को न्योता दे रहा है. इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद राजस्थान की सियासत में हलचल बढ़ गई है.
राजेंद्र राठौड़ ने कवि कुमार विश्वास से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया 'X' पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, "दिल्ली प्रवास के दौरान आज सुबह कविराज डॉ. कुमार विश्वास जी के आवास पर उनसे शानदार मुलाकात हुई. डॉ. जोगेन्द्र शर्मा के 27 साल पुराने मित्र डॉ. कुमार विश्वास जी ने जिस आत्मीयता के साथ मुलाकात की और जो मान-सम्मान दिया उसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं."
होने लगी ये सियासी चर्चाएं
राजेंद्र सिंह राठौड़ ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें कुमार विश्वास के साथ उनकी पत्नी को भी देखा जा सकता है. गौरतलब है कि मंजू शर्मा अशोक गहलोत के कार्यकाल में RPSC की सदस्य रही थीं. ऐसे में राजेंद्र राठौड़ की मंजू शर्मा से मुलाकात के भी राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.कवि कुमार विश्वास के लंबे समय से बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं. हालांकि वह ऐसी अटकलों को कई बार खारिज कर चुके हैं. पहले उन्हें यूपी से राज्यसभा में भेजने की भी चर्चाएं थीं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब एक बार फिर राजस्थान से उन्हें राज्यसभा भेजने की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं व्यरो रिपोर्ट राजस्थान तक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT