राहुल गांधी को संसद में घेरने की तैयारी कर रहे अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी? बोले- 6 साल से इंतजार कर रहा हूं

ADVERTISEMENT

पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने राहुल गांधी पर कड़ा प्रहार किया है.

social share
google news

पीएम मोदी के मंत्रीमंडल की टीम में शामिल केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी (Bhagirath Chaudhary) संसद में राहुल गांधी को घेरने की तैयारी कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार जयपुर भाजपा मुख्यालय पहुंचे भागीरथ चौधरी ने मीडिया से मुख़ातिब होते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 2018 विधानसभा चुनाव के समय उनके लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी ने 1 से 10 तक गिनती बोलते हुए राजस्थान के किसानों का सम्पूर्ण कर्ज माफ करने की बात कही थी. लेकिन राजस्थान में उनकी सरकार बनने के बावजूद किसानों का सम्पूर्ण कर्ज माफ नहीं हुआ.

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि "राहुल गाँधी का वह भाषण 6 साल से उनके मोबाइल में सेव है और जब सदन शुरू होगा तब फिर से यही वीडियो उन्हें वापस दिखाऊगा."

 

 

"किसानों की आय दोगुनी करने में जुटी मोदी सरकार"

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि अब उनकी सरकार में गरीब, किसान और गांव के भलाई की बात होगी. क्योंकि पीएम मोदी किसानों को समृद्ध बनाने की दिशा में दिन-रात काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना नहीं आता तो देश के किसानों की आय 2022 तक दुगनी हो जाती लेकिन अब 2024 से किसानों की आयु दोगुनी करने में मोदी सरकार जुटी हुई है. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT