राजनीति

सरदारशहर उपचुनाव में बीजेपी को जीतने से कौन रोकेगा?

Sardarshahar By Election: चूरू की सरदारशहर सीट के लिए होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार अशोक पिंचा ने अपना नामाकंन कर दिया है. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. चूरू जिले की सरदारशहर सीट के लिए होने […]
फोटो: नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के ट्वीटर हैंडल से

Sardarshahar By Election: चूरू की सरदारशहर सीट के लिए होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार अशोक पिंचा ने अपना नामाकंन कर दिया है. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया.

चूरू जिले की सरदारशहर सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ चुका है. बीजेपी ने इस सीट से अपने उम्मीदवार अशोक पिंचा पर दांव लगाया है, पिंचा ने पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर पिंचा ने अशोक गहलोत सरकार की तमाम खामियां गिनवाई.

पिंचा के मुताबिक कांग्रेस की सरकार विकास से कोसों दूर है, वो तो बस होटल में बैठकर अपनी सरकार बचाने में ही जुटी रही. वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बीजेपी की जीत का पूरा भरोसा जताया, उन्होंने कहा कि जातिगत समीकरण साधने वालों की इस चुनाव में बोलती बंद हो जाएगी. राठौड़ ने आरएलपी को भी आड़े हाथ लिया.

अशोक पिचा के नामांकन में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. मेघवाल ने कहा कि इस बार सरदारशहर का उपचुनाव बीजेपी जीतकर ही रहेगी. सरदारशहर उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपना पूरा दम खम लगा रही हैं. खुद अशोक गहलोत अपने उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे हैं. सरदार शहर सीट अब दोनों ही पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी हैं.

कंटेंट: विजय चौहान

राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद परिणीति की शादी के बाद बहन प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ये खास मैसेज परिणीति की शादी में पंजाब के सीएम ने किया ऐसा धमाल कि दंग रह गए केजरीवाल सुरक्षा बल के कैंप में घुस आया 9 फीट अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू जयपुर में क्राउनिंग सेरेमनी में देशभर की मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, रैंप पर मचाई धूम परिणीति की शादी में दोस्त सानिया मिर्जा ने शरारा में ढाया कहर, फोटोज वायरल ब्लू ड्रेस में मलाइका ने जयपुर में ढाया कहर, कातिल लुक देख फैन्स हुए दीवाने परिणीति ने पोस्ट की शादी की तस्वीरें, राघव के लिए लिखा खूबसूरत मैसेज परिणीति-राघव ने सात जन्म तक साथ रहने की खाई कसमें, भव्य शादी में ऐसा था नजारा Parineeti Raghav Wedding Photo: सामने आई शादी के बाद कपल की पहली फोटो, देखें परिणीति-राघव की शादी में मची धूम, दोनों की ये खास तस्वीर आई सामने, देखें राजस्थान को मिल गई तीसरी वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट की पूरी डिटेल परिणीति-राघव की शादी में इन गानों पर झूमे बाराती, फूड मैन्यू भी रहा खास