Rajasthan Crime News: राजस्थान के नागौर में आए दिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकियां मिलने की शिकायतें पुलिस को मिल रही हैं. हाल ही में एक और ऐसा ही मामला पुलिस के सामने आया जिसकी सच्चाई जानकर सभी हैरान रह गए. एक शख्स ने अपने ही साले को लॉरेंस बिश्नोई बनकर धमकी दी जिसकी वजह से अब वह सलाखों के पीछे पहुंच गया है.
पूरा मामला नागौर की लाडनूं तहसील का है जहां पत्नी को अपने साथ ससुराल नहीं भेजने पर एक शख्स इतना नाराज हो गया कि उसने अपने साले और भीम आर्मी के नेता हरि राम मेहरडा को लॉरेंस बिश्नोई बनकर धमकी दे डाली. उसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसपर अपनी बहन को ससुराल भेजने के लिए दबाव डाला.
जब भीम आर्मी के नेता हरि राम मेहरडा ने लाडनूं थाने में पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस की तहकीकात में पूरे मामले का खुलासा हो गया. पता चला कि उसका बहनोई सुरेंद्र ही लॉरेंस बिश्नोई बनकर उसे धमकियां दे रहा था. उसे लगा था कि अगर वह लॉरेंस बनकर धमकी देगा तो शायद उसकी पत्नी को वह लोग ससुराल भेज देंगे.
हालांकि आरोपी सुरेंद्र को ऐसा करना बहुत महंगा पड़ा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम से लगातार मिल रही धमकियों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है जिसके चलते नागौर के लोगों में भय व्याप्त है.
इनपुट: राजस्थान तक के लिए नागौर से हनीफ खान की रिपोर्ट