Rajsamand News: राजस्थान के चुनावी अभियान का आगाज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कमान संभालेंगे. राजसमंद के नाथद्वारा में बुधवार को चुनावी शंखनाद करेंगे. इस दौरान मोदी 5500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना की सौगात जनता को देंगे. सुबह 11 बजे नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर जाएंगे. वहीं, 11:45 बजे नाथद्वारा में विभिन्न विकास कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. फिर 3:15 पर आबू रोड स्थित ब्रम्हाकुमारी के शांति वन परिसर जाने का कार्यक्रम भी है. राजनीतिक मायने में मोदी के दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. नाथद्वारा में एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे.
खास तौर पर सड़क और रेल सुविधाओं से संबंधित परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास होंगे. राजसमंद और उदयपुर में दो लेन वाली सड़क निर्माण परियोजना की आधारशिला भी रखने के साथ ही प्रधानमंत्री तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का लोकार्पण करेंगे. एनएच-48 के तहत उदयपुर से शामलाजी तक 114 किलोमीटर लंबी 6 लेन वाली परियोजना, एनएच-25 के बर बिलाड़ा जोधपुर खंड में दोपहिया आदि वाहनों के लिए सड़क को चौड़ा करने औऱ 110 किलोमीटर लंबी सड़क को चार लेन बनाने के लिए चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण परियोजना की नींव भी रखेंगे.
यहां से पीएम मोदी दोपहर 3:15 बजे आबूरोड़ के लिए रवाना होंगे. इस पूरे कार्यक्रम के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. नाथद्वारा में गुंजोल और त्रिनेत्र सर्किल पर हेलीपैड बनाए गए हैं. इसके अलावाराजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित जेके टायर एयर स्ट्रिप को भी रिजर्व में रखा गया है.