राजनीति

दौसा में राहुल गांधी का मंत्रियों को दो टूक, कहा- राजीव और इंदिरा का नहीं अपना बताएं क्या किया!

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दौसा जिले में प्रवेश कर चुकी है, लोगों में यात्रा का काफी उत्साह दिखा और लोग उत्साह से राहुल गांधी का इंतजार करते हुए भी दिखाई दिए. दौसा में प्रवेश करते ही लालसोट विधानसभा क्षेत्र के बगड़ी में राहुल गांधी की नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया. सभा के दौरान राहुल गांधी ने गहलोत समर्थित नेताओं को बड़ा मैसेज दिया है.

नुक्कड़ सभा के दौरान मंच का संचालन मंत्री ममता भूपेश ने किया. लालसोट से विधायक और स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने भी मंच से भाषण दिया. उन्होंने भाषण शुरू करते ही गांधी-नेहरू की बात की. उन्होंने कहा उस परिवार का सपूत आज हमारे धरती पर दर्शन देने आया है, इससे बड़ा सौभाग्य नहीं हो सकता. मंत्री ने इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के बारे में भी बातें कही. उन्होंने आगे कहा कि 2018 में बनी अशोक गहलोत सरकार के नेतृत्व में हमने सारे काम किए, बीजेपी के लोग कहते हैं, किसानों का कर्जा माफ नहीं किया लेकिन मैं कहता हूं हमने कॉपरेटिव बैंक के कर्ज माफ कर दिए हैं, अगर एक भी किसान कह दिया हो उसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं

आगे पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बोलते हुए कहा- जो आजादी महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में हमें मिली वह अब खतरे में पड़ रही है, डोटासरा ने कहा राहुल गांधी की दादी जी ने देश की अखंडता के लिए अपने प्राण त्याग दिए थे, उनके पिता देश की एकता के लिए शहीद हो गए. मैं कहना चाहता हूं या तो आजादी के लिए या तो महात्मा गांधी आए थे जिसने देश को आजाद किया था या फिर आज हमारा नेता राहुल गांधी आए हैं.

वहीं राहुल गांधी ने बोलते हुए कहा कि डोटासरा जी ने गांधीजी और मेरी तुलना की. यह बिल्कुल गलत है. गांधी जी की जगह कहीं और है और मेरी कहीं और है. इस तरह तुलना नहीं करनी चाहिए. क्योंकि वह महान व्यक्ति थे, उन्होंने आजादी के लिए अपनी जिंदगी के 10 साल जेल में काटे. उनकी जगह और कोई नहीं ले सकता और उनके साथ मेरा नाम नहीं लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! 48,000 पदों पर होगी REET परीक्षा, विज्ञप्ति जारी, देखें परीक्षा शेड्यूल

आगे राहुल ने मंत्री परसादी लाल मीणा का नाम लिए बगैर कहा कि जो राजीव गांधी जी ने किया. इंदिरा गांधी जी ने किया. अच्छा किया मगर अब कांग्रेस पार्टी को हर मीटिंग में यह नहीं दोहराना चाहिए. हमें यह बोलना चाहिए कि हम जनता के लिए क्या करने जा रहे हैं, यह ज्यादा जरूरी है. आगे राहुल ने कहा जो मेरे दिल में बात आती है. वह मैं सीधा-सीधा कह देता हूं, उसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं.

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा का 11वां दिन: दौसा पहुंची यात्रा, लंच ब्रेक के समय किसानों की समस्या सुनेंगे राहुल गांधी

मात्र 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल राजस्थान: कौन हैं गायत्री विश्नोई, जिन्हें केजरीवाल ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान: उपप्रधान से कैसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बने सीपी जोशी, देखें राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर अब मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें इस शाही ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया है 18 लाख, अंदर महल जैसी सुविधाएं, देखें राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी राहत, देखें कंगना उदयपुर में मनाएगी बर्थडे, इस खास जगह पर होगा सेलिब्रेशन, देखें राजस्थान की खूबसूरत IAS परी बिश्नोई ने बीजेपी MLA से की सगाई, देखें तस्वीरें नवरात्रि पर 200 लोग पड़े बीमार, IAS टीना डाबी ने ऐसे संभाला मोर्चा, देखें जया किशोरी ने बताया- क्या है विवाह? खुद की शादी को लेकर किया ये खुलासा ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…’ विदाई के बाद बीच रास्ते अड़ गई दुल्हन, जानें पूरा मामला नवरात्रि में पूजा करने उदयपुर के इस मंदिर में पहुंची कंगना रनौत, जानें क्या है मान्यता झालावाड़ में तोते भी हुए नशेड़ी, अफीम खाकर ऐसे रहते हैं मदमस्त, देखें इलाज से किया इनकार तो बढ़ेंगी हॉस्पिटल की मुश्किलें, जानें राइट टू हेल्थ की डिटेल IAS टीना की राह पर छोटी बहन रिया डाबी भी, देखें तस्वीरें राजस्थान से गुजर रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स, यहां जानें अजमेर: 30 फीट ऊपर से टूटा झूला, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें