Bharat Jodo Yatra: राजस्थान के अलवर में भारत जोड़ो यात्रा की मौजूदगी के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. हरियाणा के घासेड़ा गांव में यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- ‘अब इन्होंने नया आइडिया निकाला है. मुझे चिट्ठी लिखी है. उसमें लिखा है कि कोविड आ रहा है. यात्रा बंद करो. अब भैया , मतलब देखिए… अब यात्रा को रोकने के लिए बहाने बन रहे हैं. मास्क पहनो, यात्रा बंद करो, कोविड फैल रहा है – सब बहाने हैं. हिंदुस्तान की शक्ति से, हिंदुस्तान की सच्चाई से ये लोग डर गए हैं ये सच्चाई है.’
दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र के जरिए राहुल गांधी और सीएम गहलोत को कहा कि यदि कोविड प्रोटोकॉल का पालन संभव नहीं है तो सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति को देखते हुए भारत जोड़ो यात्रा को राष्ट्रीय हित में स्थगित कर दिया जाए. पत्र में कहा गया है कि यात्रा में जुड़ने से पहले और बाद यात्रियों को आइसोलेट किया जाए, जिससे दूसरे राज्य में यह महामारी न फैले.
पहले जनाक्रोश यात्रा रद्द करने का फैसला फिर फैसला ही रद्द
इधर राजस्थान में चल रही जनाक्रोश यात्रा को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा- ‘राजस्थान में कांग्रेस के कुशासन, जंगलराज और भ्रष्टाचार के विरूद्ध भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की “जनाक्रोश यात्रा”को अपार जन समर्थन मिल रहा था, लेकिन कोविड की सामान्य सावधानी एवं निर्देशों को देखते हुए जनहित में आगामी समय तक स्थगित किया गया है।’ हालांकि जल्द ही इस ट्वीट को उन्होंने डिलीट कर दूसरा ट्वीट किया- इसमें कहा- ‘केंद्र और राज्यों की एडवाइजरी अभी जारी नहीं हुई है। कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भाजपा की जनसभाएं यथावत जारी रहेगी.’
1 Comment
Comments are closed.