Rajasthan News: लॉरेंस बिश्नोई का जेल से एक इंटरव्यू सामने आने के बाद पंजाब और राजस्थान पुलिस के महकमों में हड़कंप मचा हुआ है. पंजाब पुलिस कह रही है कि इंटरव्यू राजस्थान में हुआ. अब राजस्थान पुलिस का दावा है कि लॉरेंस ने पंजाब के बठिंडा जेल में ही ये इंटरव्यू दिया है. वहीं, सवाल बरकरार है कि आखिर ये इंटरव्यू कब और कहां हुआ? क्योंकि दोनों राज्यों की पुलिस ही इससे इनकार कर रही है.
इंटरव्यू में लॉरेंस के हुलिए के आधार पर राजस्थान पुलिस कह रही है ये पंजाब में ही हुआ है. इस पर पंजाब पुलिस का जबाव है कि ये हो ही नहीं सकता. पंजाब जेल आईजी रुपलाल अरोड़ा ने कहा है कि ये पंजाब को बदनाम करने की कोशिश है. बठिंडा जेल में लॉरेंस पंजाब पुलिस की कड़ी सुरक्षा में बंद है.
पंजाब पुलिस का कहना है कि यहां जैमर लगे हुए हैं. जेल की हाई लेवल सिक्योरिटी है. जेल में लॉरेंस बिश्नोई 24 घंटे निगरानी में रहता है. यही हाल है राजस्थान पुलिस का. पिछले 9 साल के दौरान तिहाड़ से लेकर पंजाब और राजस्थान तक लॉरेंस कई जेलों में बंद रहा है. वक्त-वक्त पर लॉरेंस जेल से ही धमाके करता रहता है और यही एक बार फिर हुआ है.