Rajasthan Assembly Election 2023 मुख्य खबरें राजनीति राजस्थान चुनाव

गहलोत ने पीएम मोदी पर बोला करारा हमला, बीजेपी को बताया ढोंगी

Ashok gehlot: अलवर के कंपनी बाग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) की सभा हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास ईडी है, तो मेरे पास गारंटी है. मोदी (narendra modi) कहते है कि उनकी गारंटी पक्की है. लेकिन चुनाव के बाद पांच […]
Ashok gehlot: अलवर के कंपनी बाग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. तस्वीरः राजस्थान तक

Ashok gehlot: अलवर के कंपनी बाग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) की सभा हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास ईडी है, तो मेरे पास गारंटी है. मोदी (narendra modi) कहते है कि उनकी गारंटी पक्की है. लेकिन चुनाव के बाद पांच साल तक वो नजर नहीं आएंगे. गहलोत ने बीजेपी के लोगों को ढोंगी कहते हुए कहा कि वो केवल धर्म जाति की बात करते हैं और लोगों को आपस में लड़ने का काम करते हैं. कांग्रेस सरकार ने जो 5 साल काम किया. उसमें कोई कमी नहीं निकल पा रहे हैं.

बता दें कि गहलोत की इस सभा में अलवर शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी अजय अग्रवाल, अलवर ग्रामीण सीट से प्रत्याशी टीकाराम जूली और रामगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी जुबेर खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि 5 साल तक जो काम किया, आप लोगों ने तीन बार मुख्यमंत्री बनाया है. कांग्रेस की सरकार गिराने का प्रयास किया. पांच साल जो काम किया, उसकी कमी नहीं निकाल कर पा रहे हैं.

“मोदी के मुंह से यह भाषा गलत है”

प्रधानमंत्री के मुंह से यह भाषा गलत है. सभी की एक ही भाषा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हो या गृहमंत्री अमित शाह सभी एक भाषा में बोलते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री को नंबर वन व नंबर टू कहा. गहलोत ने कहा भाजपा के पास ईडी है, मेरे पास गारंटी है. मोदी की गारंटी पक्की है. चुनाव के बाद मोदी पांच साल तक नहीं आएंगे. वो सड़क बनाएंगे या क्या करेंगे?

5 लाख परिवारों को 400 रुपए में देंगे सिलेंडर

गहलोत ने बीजेपी को ढोंगी बताया. उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर बनती है, तो सिलेंडर का दायरा बढ़ा रहे हैं. एक करोड़ 5 लाख परिवार को 400 रुपए में सिलेंडर देंगें. 15 लाख के मुआवजा देने के बीमा करवाया जाएगा. राजीव गांधी का सपना था कि देश के युवा आगे बढ़े पूरी दुनिया में नाम करें. देश में आईटी क्रांति के पीछे भी राजीव गांधी का हाथ था. लेकिन अब मैं समझ चुका हूं, व्यक्ति को अंग्रेजी आना आवश्यक है. सरकार बनते ही युवाओं को टैबलेट व लेपटॉप दिया जाएगा. ओपीएस से कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. इसका कानून पास किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी राजस्थान की मीडिया पर गहलोत के दबाव में आने का लगाया आरोप, कांग्रेस ने दिया ये जवाब
12 साल की उम्र में दिल दे बैठी थी महारानी गायत्री देवी, मच गया था बवाल ढाई महीने का हुआ टीना डाबी का बेटा तो ये खास तस्वीर आई सामने 53 साल की उम्र में भी जवान दिखते हैं कुमार विश्वास, इसके पीछे है बड़ा राज गोगामेड़ी की पत्नियों से जुड़ा ऐसा राज, हैरान रह जाएंगे आप गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी ने लॉरेंस को लेकर कर दिया ये चौंकाने वाला खुलासा!, जानें IAS परी बिश्नोई MLA भव्य बिश्नोई के साथ इस दिन लेंगी 7 फेरे, 3 राज्यों में होगा रिसेप्शन रवि बिश्नोई का टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट पक्का! जानें वजह T20I में नंबर-1 बॉलर बनने के बाद रवि बिश्नोई ने कह दी ऐसी बात कि हो गई वायरल जोधपुर का रवि बिश्नोई बना दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज, यूं जताई अपनी खुशी जब खुद को आईने में देखकर रो पड़ती थीं छोटी आनंदी, बताया इसके पीछे का कारण सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की शादीशुदा जिंदगी का बड़ा राज आया सामने! क्या आप जानते हैं वसुंधरा राजे का राजा भैया से खास कनेक्शन? किसी को किसी से क्यों हो जाता है इश्क? जया किशोरी की ये बातें कर देंगी हैरान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की कितनी पत्नियां हैं? यहां जानें हैरान कर देने वाला राज़ जब जया के भाई बनकर अमिताभ बच्चन की शादी में पहुंच गए थे असरानी, देखें कैसा था नजारा महज इतनी सी उम्र में किसको दिल दे बैठी थी महारानी गायत्री देवी? ये खास ट्रिक अपनाकर 53 साल के कुमार विश्वास अब भी दिखते हैं यंग, जानें 3 महीने का होने वाला है निखिल, बेटे के साथ मां टीना डाबी की केमिस्ट्री, देखें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का राजा भैया से है खास कनेक्शन ढाई महीने का हुआ निखिल, लाड़-प्यार करते दिखीं टीना डाबी