CM गहलोत ने शेखावत पर लगाया सरकार गिराने का आरोप, वॉइस सैंपल को लेकर पूछ लिया ये सवाल
Ashok Gehlot On Gajendra Singh Shekhawat: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) पर लंबे समय से हमलावर रहे हैं. राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) प्रचार के आखिरी दिन सीएम गहलोत ने एख बार फिर शेखावत पर जमकर हमला बोला. उन्होंने शेखावत पर सरकार गिराने […]

Ashok Gehlot On Gajendra Singh Shekhawat: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) पर लंबे समय से हमलावर रहे हैं. राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) प्रचार के आखिरी दिन सीएम गहलोत ने एख बार फिर शेखावत पर जमकर हमला बोला. उन्होंने शेखावत पर सरकार गिराने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह वॉइस सैंपल क्यों नहीं दे रहे हैं?
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, “हमारी सरकार गिराने की साजिश में गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल थे. धर्मेन्द्र प्रधान भी थे. अब कोर्ट शेखावत को कह रहा है कि वॉइस सेंपल दो लेकिन वो दे नहीं रहे हैं. गहलोत ने आरोप लगाया कि हमारी सरकार गिरा नहीं सके तो अब सब मिलकर हराने में लगे हुए हैं. लेकिन हमारे कामों को लेकर बात करने की हिम्मत किसी में नहीं है.”
‘पेपर लीक केवल राजस्थान में नहीं हुए’
पेपर लीक के आरोपों पर जवाब देते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि पेपर लीक सिर्फ राजस्थान में नहीं हुए थे. गुजरात, एमपी में भी हुए लेकिन हमने कठोर कानून बनाया है. पेपर लीक में शामिल होने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इसका असर भी हुआ है. अभी RAS का पेपर हुआ कोई समस्या नहीं आई.
गारंटियों पर बोलने के लिए विपक्ष के पास कुछ नहीं है: गहलोत
गहलोत ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए सरदारपुरा की जनता से कहा कि यहां की गलियों में खेला कूदा. आप लोगों ने मुझे 5 बार एमपी बनाया और उसके बाद से लगातार आगे बढ रहा हूं. मैने भी तय किया था कि कोई भी ऐसा काम नहीं करूंगा जिससे मेरे घरवालों का नाम नीचा हो जाए. गहलोत ने लोगों को अपने द्वारा शहर के लिए किए गए काम बताए. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी गारंटियों को लेकर विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है.
यह भी पढ़ें...
प्रचार के आखिरी दिन गहलोत को देखने के लिए उमड़ी भीड़
सभा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत धानमंडी में जमा लोगों से मिले और बच्चों के साथ सेल्फी खिंचवाई. इसके बाद वे सभा स्थल से कार में रोड शो के साथ निकले. प्रचार के आखिरी दिन गहलोत को देखने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सीएम गहलोत आज देर रात जयपुर के निकल जायेंगे.
यह भी पढ़ें: वोटिंग से पहले फलौदी सट्टा बाजार का बड़ा अपडेट, गहलोत के गढ़ में बीजेपी कर रही खेल!