Rajasthan Assembly Election 2023 मुख्य खबरें राजनीति राजस्थान चुनाव

पीएम मोदी ने राजस्थान की मीडिया पर गहलोत के दबाव में आने का लगाया आरोप, कांग्रेस ने दिया ये जवाब

Congress replied to PM modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm modi) की पीलीबंगा (hanumangarh) में सभा हुई. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कई आरोप लगाए. मोदी ने यहां तक कहा कि गहलोत मीडिया को धमका रहे हैं. उनके इस भाषण के बाद कांग्रेस की ओर से […]
Updated At: Nov 20, 2023 17:33 PM
Congress replied to PM modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीलीबंगा में सभा में सीएम अशोक गहलोत पर आरोप लगाए. जिस पर मोदी ने पलटवार किया. तस्वीरः राजस्थान तक

Congress replied to PM modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm modi) की पीलीबंगा (hanumangarh) में सभा हुई. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कई आरोप लगाए. मोदी ने यहां तक कहा कि गहलोत मीडिया को धमका रहे हैं. उनके इस भाषण के बाद कांग्रेस की ओर से पलटवार भी आ गया है. कांग्रेस ने जवाब दिया है कि कांग्रेस पार्टी और मीडिया पर दबाव का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. दरअसल, मोदी ने कहा कि राजस्थान की मीडिया को धमका रहे हैं अशोक गहलोत और राजस्थान का मीडिया धमक जाएगा..?? इसके जवाब में सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट किया “देश के प्रधानमंत्री ऐसा आरोप तो न लगाएं. जिससे प्रदेश के मीडिया पर प्रश्नचिन्ह लगे. कांग्रेस पार्टी और मीडिया पर दबाव का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है.”

यहां देखें ट्वीट

भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर भी घेरा

उन्होंने कहा कि “जहां भी कांग्रेस की सरकार होती है, वहां उसकी प्राथमिकता भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद होता है. कांग्रेस को कभी आपकी जरूरतों की चिंता नहीं रहती. अब तो कांग्रेस राजस्थान में नशे के तस्करों को भी बढ़ावा दे रही है. एक तरफ आपके इस सेवक का सेवाभाव है और दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस सरकार का लूट तंत्र है. राजस्थान के किसान, कर्मचारी और व्यापारी सबने ईमानदारी से टैक्स दिया. लेकिन बदले में उन्हें टूटी-फूटी सड़कें, गलियां, नालियां, बिजली-पानी का अभाव, कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी मिली.”

”कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ भी नहीं”

मोदी ने कहा कि जो पैसा गरीब, मध्यम वर्ग और किसानों के हितों में लगना चाहिए था, उसको विधायक और मंत्री लूट ले गए. राजस्थान में ऐसी सरकार जरूरी है, जो प्रदेश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे. दुर्भाग्य से यहां पिछले 5 साल जो कांग्रेस सरकार रही है, उसने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया. यहां की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ भी नहीं है. यहां की कांग्रेस सरकार के लिए परिवारवाद ही सबकुछ है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में कांग्रेस को घेरने के लिए BJP का मेगा प्लान, कल मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर रोड शो करेंगे PM मोदी
12 साल की उम्र में दिल दे बैठी थी महारानी गायत्री देवी, मच गया था बवाल ढाई महीने का हुआ टीना डाबी का बेटा तो ये खास तस्वीर आई सामने 53 साल की उम्र में भी जवान दिखते हैं कुमार विश्वास, इसके पीछे है बड़ा राज गोगामेड़ी की पत्नियों से जुड़ा ऐसा राज, हैरान रह जाएंगे आप गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी ने लॉरेंस को लेकर कर दिया ये चौंकाने वाला खुलासा!, जानें IAS परी बिश्नोई MLA भव्य बिश्नोई के साथ इस दिन लेंगी 7 फेरे, 3 राज्यों में होगा रिसेप्शन रवि बिश्नोई का टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट पक्का! जानें वजह T20I में नंबर-1 बॉलर बनने के बाद रवि बिश्नोई ने कह दी ऐसी बात कि हो गई वायरल जोधपुर का रवि बिश्नोई बना दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज, यूं जताई अपनी खुशी जब खुद को आईने में देखकर रो पड़ती थीं छोटी आनंदी, बताया इसके पीछे का कारण सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की शादीशुदा जिंदगी का बड़ा राज आया सामने! क्या आप जानते हैं वसुंधरा राजे का राजा भैया से खास कनेक्शन? किसी को किसी से क्यों हो जाता है इश्क? जया किशोरी की ये बातें कर देंगी हैरान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की कितनी पत्नियां हैं? यहां जानें हैरान कर देने वाला राज़ जब जया के भाई बनकर अमिताभ बच्चन की शादी में पहुंच गए थे असरानी, देखें कैसा था नजारा महज इतनी सी उम्र में किसको दिल दे बैठी थी महारानी गायत्री देवी? ये खास ट्रिक अपनाकर 53 साल के कुमार विश्वास अब भी दिखते हैं यंग, जानें 3 महीने का होने वाला है निखिल, बेटे के साथ मां टीना डाबी की केमिस्ट्री, देखें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का राजा भैया से है खास कनेक्शन ढाई महीने का हुआ निखिल, लाड़-प्यार करते दिखीं टीना डाबी