जयपुर संभाग में दिग्गजों के कटे टिकट, बीजेपी ने सांसदों को मैदान को उतारा में, यहां देखें पूरी लिस्ट

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Jaipur candidates in election: विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) के लिए सभी सीटों पर बीजेपी (bjp) और कांग्रेस (congress) के प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है. अब दोनों पार्टियां बागियों को मनाने और नाम वापसी के लिए कोशिश कर रही है. आमेर से सतीश पूनिया और प्रशांत शर्मा, सिविल प्रताप सिंह खाचरियावास, किशनपोल से अमीन कागजी, आदर्श नगर से रफीक खान को पार्टियों ने फिर से मौका दिया है. जयपुर संभाग की सीटों पर दिग्गजों के साथ कई नए चेहरे भी इस चुनाव में हाथ आजमा रहे हैं.

हवामहल में कांग्रेस ने मंत्री महेश जोशी का टिकट काटकर झटका दे दिया. वहीं, सांसद दीया कुमारी विद्याधर नगर और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा से मैदान में हैं. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रसे के युवा प्रत्याशी अभिषेक चौधरी टक्कर देंगे. शाहपुरा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उपेन यादव ने भी अपनी राजनैतिक पारी का ऐलान कर दिया है.

यहां देखें संभाग की सीटों पर उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

कोटपुतली जयपुर राजेंद्र सिंह यादव हंसराज पटेल
विराटनगर इंद्राज सिंह गुर्जर कुलदीप धनखड़
शाहपुरा मनीषा यादव उपेन यादव
चौमूं डॉ. शिखा मील बराला रामलाल शर्मा
फुलेरा विद्याधर सिंह चौधरी निर्मल कुमावत
दूदू (SC) बाबूलाल नागर डॉ. प्रेमचंद बैरवा
झोटवाड़ा अभिषेक चौधरी राज्यवर्धन राठौड़
आमेर प्रशांत शर्मा सतीश पूनियां
जमवारामगढ़ (ST) गोपाल लाल मीणा महेंद्र पाल मीणा
हवामहल आरआर तिवारी बालमुकुंद आचार्य
विद्याधरनगर सीताराम अग्रवाल दीयाकुमारी
सिविललाइंस प्रतापसिंह खाचरियावास गोपाल शर्मा
किशनपोल अमीन कागजी चंद्रमोहन बटवाड़ा
आदर्श नगर रफीक खान रवि नैयर
मालवीयनगर अर्चना शर्मा कालीचरण सराफ
सांगानेर पुष्पेंद्र भारद्वाज भजनलाल शर्मा
बगरू (SC) गंगादेवी वर्मा कैलाशचंद वर्मा
बस्सी (ST) लक्ष्मण मीणा चंद्रमोहन मीणा
चाकसू (SC) वेदप्रकाश सोलंकी रामावतार बैरवा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT