बालकनाथ ने मौलानाओं पर लगाया गंभीर आरोप! बोले- तिजारा चुनाव में है विदेशी ताकतों का हस्तक्षेप
Baba Balaknath Viral Statement: तिजारा विधानसभा सीट राजस्थान (Rajasthan Assembly Election) की सबसे हॉट सीटों में से एक बन चुकी है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ (Baba Balaknath) अपने बयानों के चलते चर्चाओं में बने हुए हैं. अब उन्होंने ‘आजतक’ से खास बातचीत में बताया है कि “तिजारा के चुनाव में विदेशी ताकतों का […]
ADVERTISEMENT
Baba Balaknath Viral Statement: तिजारा विधानसभा सीट राजस्थान (Rajasthan Assembly Election) की सबसे हॉट सीटों में से एक बन चुकी है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ (Baba Balaknath) अपने बयानों के चलते चर्चाओं में बने हुए हैं. अब उन्होंने ‘आजतक’ से खास बातचीत में बताया है कि “तिजारा के चुनाव में विदेशी ताकतों का हस्तक्षेप है. इसलिए रातों-रात बसपा छोड़कर इमरान खान कांग्रेस में शामिल हो गए और उनको कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया. मुस्लिम समाज के मौलानाओं के कहने पर कांग्रेस नेता नवाब दुर्रू मियां को जमीन पर बैठा दिया गया और उनका टिकट कट गया.”
बाबा बालकनाथ ने कहा कि सभी मौलवी व उनके कबीले एक हो चुके हैं. अपनी पुरानी बात दोहराते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हाउस फतवा हाउस बन गया है और वहां से हिंदुओं के खिलाफ आदेश जारी होते हैं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने चला कर तिजारा में मुस्लिम उम्मीदवार उतारा है. कांग्रेस की विचारधारा ठीक नहीं है. वे एक बाइक एक्सीडेंट में मरने वाले को 50 लाख का मुआवजा देते हैं लेकिन कन्हैया के हत्यारे को अभी तक सजा नहीं मिली. हिंदू समाज आने वाली 25 तारीख को इमरान खान को सबक सिखाएगा.
तिजारा से बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि तालिबानी विचारधारा के लोग व तालिबानी ताकते सनातन धर्म के विरोध में खड़ी हो गई है. इसलिए तिजारा सीट पर मुस्लिम समाज के धर्मगुरु चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं और लोगों को भड़काने में लगे हैं. देश भर से धर्मगुरु तिजारा पहुंच चुके हैं और अलग-अलग गांवों में सभाएं कर रहे हैं. बालक नाथ ने मुस्लिम समाज पर चुनाव का माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता इसका जवाब देगी.
‘जितेंद्र सिंह को नहीं है सही जानकारी’
बालक नाथ ने जितेंद्र सिंह को लेकर कहा की वह महाराज हैं और बड़े लोगों के साथ रहते हैं. उनको सही जानकारी नहीं है. अगर खेत में बुवाई करते समय ट्रैक्टर का टायर पंचर हो जाए तो उस टायर को पंचर की दुकान तक कैसे लेकर जाएंगे. जितेंद्र सिंह को इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है और वो कहते हैं कि भाजपा के पास मुद्दा नहीं है.
ADVERTISEMENT
कन्हैयालाल के हत्यारे को गहलोत सरकार नहीं देना चाहती सजा: बालकनाथ
हाल ही में उदयपुर के बहुचर्चित हत्याकांड केस में कन्हैयालाल के बच्चों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की बात कही. इस पर बालकनाथ ने कहा की प्रदेश की गहलोत सरकार कन्हैयालाल के हत्यारे को फांसी की सजा नहीं देना चाहती. इसीलिए कांग्रेस ने केवल लीपापोती की है. क्योंकि वो हिंदू विरोधी सरकार है. राजस्थान में बाइक एक्सीडेंट में मरने वाले को 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाता है लेकिन कन्हैयालाल के हत्यारों को सजा नहीं मिल पाई.
यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस को हराने के लिए BJP को वोट दो…’ वाले वीडियो को मायावती ने बताया फेक, जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT