राजस्थान में हार रही BJP! जानें कांग्रेस नेता के दावे और फलौदी के सट्टा बाजार की हकीकत
Falaudi satta bazaar prediction: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek manu singhvi) ने फलौदी के सट्टा बाजार की एक कथित रिपोर्ट शेयर करते हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election 2023) से पहले दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस (congress) की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए […]
ADVERTISEMENT
Falaudi satta bazaar prediction: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek manu singhvi) ने फलौदी के सट्टा बाजार की एक कथित रिपोर्ट शेयर करते हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election 2023) से पहले दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस (congress) की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए यह भी दावा किया कि चुनाव में कांग्रेस (congress) को 120-130 और बीजेपी (BJP) को महज 40-50 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि फलौदी के सट्टा बाजार की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.
जब अभिषेक मनु सिंघवी के दावे की जांच के लिए ‘राजस्थान तक’ ने सट्टा बाजार को टटोला तो आंकड़े कुछ और ही इशारा करते हुए नजर आए. हकीकत यह है कि फलौदी के सट्टा बाजार में बीजेपी को भारी बहुमत से जिताते हुए बताया जा रहा है. यहां कांग्रेस पर सबसे ज्यादा 4 रुपए प्रति सीट और बीजेपी पर प्रति सीट के हिसाब से 35 पैसे से लेकर ढाई रुपए तक का भाव है.
जिसके जितने कम भाव उसके जीतने के चांस उतने ही ज्यादा
ऐसा माना जाता है कि फलौदी के सट्टा बाजार में जिस पार्टी के लिए भाव कम होता है उसके जितने की संभावना प्रबल होती है. ज्यादा भाव वाली पार्टी के जितने के आसार काफी कम माने जाते हैं. फिलहाल सट्टा बाजार बीजेपी को 119-122 सीटें दे रहा है. वहीं कांग्रेस को महज 60-68 सीटें पर ही सिमटता हुआ बता रहा है और इसी के हिसाब से यहां सट्टा भी खेला जा रहा है.
ये है अभिषेक मनु सिंघवी के दावे की सच्चाई
अब बात अभिषेक मनु सिंघवी के दावे और सट्टा बाजार की हकीकत की कर लेते हैं. अभिषेक मनु सिंघवी ने जो मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसमें लिखा है- ‘फलौदी का सट्टा बाजार आज तक कभी गलत साबित नहीं हुआ.’ ऐसे में हम पहले हुए चुनाव पर सट्टा बाजार के दावों की बात कर लेते हैं. सटोरियों ने मई में कर्नाटक के लिए जो अनुमान लगाया था वो सही निकला. कांग्रेस की सरकार बनी. कांग्रेस को 135 सीटें मिली जबकि अनुमान 137 सीटों का था. बीजेपी को 55 सीटों का अनुमान था और मिलीं 66 सीटें. फलौदी के सटोरिया का गुजरात में भी बीजेपी सरकार का अनुमान सही निकला. हिमाचल में कांटे की टक्कर का अनुमान भी रिजल्ट के करीब ही था. आखिरकार वहां कांग्रेस की सरकार बनी. लेकिन अभिषेक मनु सिंघवी के दावे में कांग्रेस-बीजेपी को जितनी सीटों का अनुमान जताया जा रहा है वह सट्टा बाजार की हकीकत से अलग है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के प्रत्याशी का अजीबोगरीब बयान, बोले- ‘कांग्रेस को वोट न दो तो बीजेपी को दे देना’
ADVERTISEMENT