आज से शुरु हो गई राजस्थान में वोटिंग, 12 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने किए वोट
Voting for rajasthan election 2023: राजस्थान के विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) के मतदान की तारीख 25 नवंबर को है. लेकिन वोटिंग आज से शुरू हो गई है. यह वोटिंग बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए हैं. पहली बार बुजुर्ग-दिव्यांग लोगों को घर बैठे मतदान करने की सुविधा मिल रही है. ऐसे में होम वोटिंग की […]
ADVERTISEMENT
Voting for rajasthan election 2023: राजस्थान के विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) के मतदान की तारीख 25 नवंबर को है. लेकिन वोटिंग आज से शुरू हो गई है. यह वोटिंग बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए हैं. पहली बार बुजुर्ग-दिव्यांग लोगों को घर बैठे मतदान करने की सुविधा मिल रही है. ऐसे में होम वोटिंग की सुविधा शुरू हो चुकी है. मंगलवार को पहले दिन हुए मतदान में 12 हजार 342 बुजुर्ग में दिव्यांगों ने अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान लोगों में खासा उत्साह नजर आया सुबह 9 बजे से हम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. घर-घर जाकर निर्वाचन विभाग की टीम ने वोट डलवाए.
प्रदेश के 26 जिलों में मंगलवार को होम वोटिंग हुई. इस दौरान 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग ने अपने मत का प्रयोग किया. पहले दिन 9687 बुजुर्गों ने वोट डाला. जबकि 2655 दिव्यांगों ने घर बैठे अपने मत का प्रयोग किया. प्रदेश में 62 हजार 927 मतदाता घर बैठे वोटिंग करेंगे.
19 नवंबर तक होगी वोटिंग
वोटिंग के लिए पहले ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. प्रत्येक जिले में निर्वाचन विभाग की तरफ से मतदान के लिए टीम में बनाई गई है. जो घर-घर जाकर पूरे गोपनीयता तरह से डाक मत पत्र की मदद से वोटिंग करवा रही है. पोस्टल बैलट के माध्यम से 19 नवंबर तक घर पर ही मतदाता करके अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान अनुपस्थित मिलने वाले मतदाता 20 और 21 नवंबर को फिर से एक बार मौका मिलेगा. इसके अलावा अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीख 19 नवंबर से 21 नवंबर तक तय की गई है.
जालौर में 102 वर्षीय बुजुर्ग ने किया वोट
जालौर जिले में भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में घासोली निवासी 102 वर्षीय भूरी देवी ने वोट डाला तो रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में करवाड़ा निवासी 98 वर्षीय खियाराम और जालौर विधानसभा क्षेत्र के 92 वर्षीय मोडाराम के घर जाकर मतदान करवाया गया. खंडार विधानसभा क्षेत्र के जीरापुर निवासी 101 वर्षीय हीरालाल व खंडार विधानसभा क्षेत्र की ग्राम खेरली निवासी 101 वर्षीय राम कन्या ने भी अपने मत का प्रयोग किया. अलवर शहर में प्रथम चरण में हुई वोटिंग के दौरान 107 वर्षीय बसंतीलाल शर्मा ने अपने मत का प्रयोग किया.
यह भी पढ़ेंः वसुंधरा राजे को सीएम फेस प्रोजेक्ट नहीं करने से पार्टी को होगा नुकसान? अमित शाह ने दिया ये जवाब
ADVERTISEMENT