Rajasthan: PM मोदी ने भाईदूज पर इस गिफ्ट की बात की और क्यों बोले- ये हालात स्वीकार नहीं

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan: PM मोदी ने भाईदूज पर इस गिफ्ट की बात की और क्यों बोले- ये हालात स्वीकार नहीं
Rajasthan: PM मोदी ने भाईदूज पर इस गिफ्ट की बात की और क्यों बोले- ये हालात स्वीकार नहीं
social share
google news

Narendra Modi Rajasthan Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान (rajasthan assembly election 2023) के बायतू (Baytu) में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तो तंज कसा ही, साथ में महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा दी गई कई सौगातों का भी जिक्र किया. उन्होंने भाईदूज के मौके पर महिलाओं को यह भी याद दिलाया कि उन्होंने पीएम आवास योजना का मालिकाना हक महिलाओं को दिलवाया है.

पीएम मोदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बायतू की सभा में कहा, “मैं चाहता था महिलाओं के नाम पर संपत्ति हो. आज भाईदूज का त्योहार है. परंपरा के अनुसार हमारे देश में घर पति या पिता के नाम पर होता है. गाड़ी या स्कूटर लाते हैं तो वो भी पति या पिता के नाम पर होता है. महिला के नाम पर कुछ नहीं होता. आपका भाई, आपका बेटा ये स्थिति स्वीकार नहीं कर सकता है. इसलिए आपके भाई ने तय किया पीएम आवास योजना के जो मकान मिलते हैं उनका मालिकाना हक उस परिवार की महिला को मिलता है.”

क्या कोई मर्द इसलिए कहलाता है कि वह महिलाओं की बेइज्जती करे?

मोदी ने प्रदेश सरकार में कांग्रेस के मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर तंज कसते हुए कहा, “जब मंत्री विधानसभा में महिला अत्याचार को मर्दों का प्रदेश बताएं तो अत्याचारियों के हौसले बुलंद होंगे. उन्होंने राजस्थान की महिलाओं का अपमान किया है. क्या कोई मर्द इसलिए कहा जाता है कि वह महिलाओं की बेज्जती करे? कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों को सम्मान में टिकट भी दे देती है.”

लाल डायरी पढ़ने के बाद एक भी कांग्रेसी नहीं जीतना चाहिए: मोदी

लाल डायरी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा, “लाल डायरी को ये लोग फर्जी बताते हैं. लेकिन अब लाल डायरी बढ़-चढ़कर बोल रही है. लाल डायरी को पढ़ने के बाद अब क्या एक भी कांग्रेसी जीतना चा​हिए? अगर कांग्रेस का कोई उम्मीदवार आए तो उससे दो सवाल पूछना. लाल डायरी का क्या माजरा है और ये किसकी है. पहले तुम मना करते थे लेकिन अब इसमें से निकलने लगा है.”

ADVERTISEMENT

‘राजस्थान से कांग्रेस को साफ करना है’

कांग्रेस पर जुबानी वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से परिवार की माताएं-बहनें दिवाली पर घर का कोना-कोना साफ करती है. उसी तरह से हमको अब कांग्रेस को साफ करना है. उन्होंने आगे कहा कि कमल का बटन ऐसे दबाना है जैसे तुम भ्रष्टाचारियों और लुटेरों को फांसीकी सजा दे रहे हों.

यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे पर फलोदी सट्‌टा बाजार का बड़ा दावा, दिए चौंकाने वाले आंकड़े

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT