राजस्थान में PM मोदी का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मेरे पिता को गाली दी

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

राजस्थान में PM मोदी का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मेरे पिता को गाली दी
राजस्थान में PM मोदी का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मेरे पिता को गाली दी
social share
google news

PM Narendra Modi On Mallikarjun Kharge: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election 2023) के लिए मतदान से पहले नरेंद्र मोदी (narendra modi) प्रचार में पूरी तरह से जुट गए हैं. शनिवार को वह नागौर में बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में सभा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मेरे पिता को गाली दी. उन्हें गुजरे 40 साल हो चुके हैं. वो तो ऐसे नहीं थे. ये खड़गे को क्या हो गया है? लेकिन मुझे कितनी ही गाली क्यों ना दें, मैंने गारंटी दी है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा.”

‘गहलोत का जादू तो अपने बेटे पर भी नहीं चला’

पिछले कई महीनों से राजस्थान में चर्चित लाल डायरी को लेकर भी पीएम मोदी जमकर बरसे. उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि “लाल डायरी में कांग्रेस के ही नेता ने कांग्रेस के कुशासन की कथा को विस्तार से लिखा है. तभी तो मुख्यमंत्री का बेटा ये लिखकर देने को तैयार है कि पापा की सरकार नहीं आने वाली. अरे गहलोत जी, आपका जादू तो आपके बेटे पर भी नहीं चल रहा है क्या?”

हाथ-मिलाने में पायलट-गहलोत लगा चुके हैं सेंचुरी: मोदी

नागौर में अपनी सभा के दौरान पीएम मोदी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “बेमन से मुख्यमंत्री और सीएम का इंतजार कर रहे नेता की हाथ मिलाने की सेंचुरी हो गई. दिल्ली से लोग आते हैं और बेमन से उनका हाथ मिलवा देते हैं. लेकिन आज भी उनके मन में खटास है.”

ADVERTISEMENT

खड़गे ने PM मोदी के पिता को लेकर दिया था ये बयान

दरअसल, पीएम मोदी ने खड़गे के जिस बयान पर आपत्ति दर्ज करवाई है वो उन्होंने शुक्रवार को तेलंगाना में पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा था. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सभा में लोगों से पूछते हुए कहा, “क्या आपके खाते में 15 लाख रुपये आए. क्या किसानों की आय दोगुनी हुई. मोदी सब झूठ बोलते हैं लेकिन हम जब ये बात बोलते हैं तो आप में से कुछ लोग गुस्सा हो जाते हैं. मैं कहता हूं कि झूठ बोलने में पीएम एक तरफ हैं लेकिन यहां तो उनका भी बाप बैठा है.” गौरतलब है कि इस बयान से खड़गे का इशारा केसीआर की तरफ था.

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट ने बता दिया अपनी जबरदस्त एनर्जी का राज़! जवाब सुनकर हंसने लगे लोग

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT