Rajasthan: 32वीं बार उम्मीदवार बने नरेगा मजदूर तीतर सिंह के लिए आई बुरी खबर!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan: 32वीं बार उम्मीदवार बने नरेगा मजदूर तीतर सिंह के लिए आई बुरी खबर!
Rajasthan: 32वीं बार उम्मीदवार बने नरेगा मजदूर तीतर सिंह के लिए आई बुरी खबर!
social share
google news

NREGA Laborer Titar Singh: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर सीट से चुनाव (rajasthan assembly election) लड़ रहे तीतर सिंह (titar singh) की चर्चा पूरे देश में है. वह पेशे से नरेगा मजदूर हैं फिर भी चुनाव लड़ने में उत्साह की कोई कमी नहीं है. 78 साल के तीतर सिंह 31 बार जमानत जब्त होने के बावजूद अपने जीवन का 32वां चुनाव लड़ने जा रहे थे. लेकिन इस बीच निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर चुके तीतर सिंह के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

दरअसल, करणपुर से विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का बुधवार को दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. उन्हें इसी सप्ताह ब्रेन अटैक के बाद पहले जयपुर के SMS हॉस्पिटल और फिर दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. उनके निधन के बाद अब करणपुर सीट पर 25 नवंबर को वोटिंग नहीं होगी. चुनाव आयोग इस सीट पर बाद में चुनाव करवाएगा. इस कारण तीतर सिंह को करणपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए अभी चुनाव आयोग की अगली तारीख का इंतजार करना पड़ेगा.

लगातार तीसरी बार 199 सीटों पर होगा चुनाव

राजस्थान में लगातार यह तीसरा चुनाव है जब सभी 200 सीटों पर एक साथ वोटिंग नहीं होगी. इससे पहले 2013 और 2018 में क्रमश: चूरू और रामगढ़ से बसपा उम्मीदवार का निधन होने के कारण 199 सीटों पर ही चुनाव हुए थे.

नामांकन भरने के लिए बेचनी पड़ गई थी बकरियां

करणपुर के गुलाबेवाला (25 एफ) गांव निवासी तितर सिंह ने जब पहली बार नामांकन दाखिल किया था तब उनके पास नामांकन भरने तक के पैसे नहीं थे. पांचवीं तक पढ़े तितर सिंह ने अपना नामांकन भरने के लिए घर का सामान और बकरियां तक बेच दी थी. अब उनकी इच्छा है कि अधिकतम बार नामांकन दाखिल करने के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो.

ADVERTISEMENT

पीएम मोदी को पत्र लिखकर आए थे चर्चा में

मई 2023 में तितर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ऐसी मांगें कर डालीं जो चर्चा का विषय बन गईं. पीएम मोदी को लिखे पत्र में तितर सिंह ने बताया था कि वे श्रीकरणपुर क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं और आज दिन तक कुल 31 चुनाव लड़ चुके हैं. परंतु एक भी चुनाव नहीं जीता. उन्होंने लिखा था कि चुनाव लड़ने के राजनीतिक अनुभव को ध्यान में रखते हुए मुझे 5 लाख रुपए प्रतिमाह बतौर पूर्व प्रत्याशी भत्ता दिया जाए. इसके अलावा उन्होंने राजस्थान में बीजेपी के टिकट वितरण की जिम्मेदारी भी दिए जाने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें: फलोदी के सट्‌टा बाजार में BJP की सीटें होने लगीं कम! जानें जीत-हार का क्या है ताजा अपडेट

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT