चुनाव प्रचार के दौरान dhariwal की बहू बोलीं- ‘हमारे ऊपर बाप बैठा है शांति धारीवाल, टाइगर अभी जिंदा है’

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Shanti dhariwal’s Daughter in law video viral: कोटा उत्तर से विधायक और शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) हमेशा चर्चा में रहते हैं. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो नहीं बल्कि उनकी बहू एकता धारीवाल का है. चुनाव प्रचार के दौरान एकता धारीवाल के भाषण का यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई डरने वाली बात नहीं है, कोई कुछ भी करेगा आपको बचाने आएगी एकता धारीवाल. इस दौरान उन्होंने शांति धारीवाल के लिए कहा कि हमारे ऊपर हमारा बाप बैठा है.

एकता धारीवाल ने कहा कि कोई डरने और चिंता की बात नहीं है. आधी रात को फोन लगाओगे तो एकता धारीवाल आएगी. कोई कुछ नहीं करेगा हमारे ऊपर हमारा बाप बैठा है शांति धारीवाल. टाइगर जिंदा है शेर कभी अपनी जगह नहीं छोड़ता.

बेटे और बहू को भी माना जा रहा था टिकट का दावेदार

उन्होंने कहा कि वादा करो कि धारीवाल को जिताकर ले जाएंगे. तभी सभा के दौरान नारे लगाए गए कि हाड़ौती का एक ही लाल, धारीवाल-धारीवाल. बता दें कि उनके यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की टिकट कटने की जब अटकलें चली तो इसमें उनके बेटे अमित धारीवाल और उनकी पत्नी एकता धारीवाल का नाम भी चर्चा में था. कयास लगाए जा रहे थे कि धारीवाल का टिकट कटने की स्थिति में उनके बेटे या पुत्रवधू को टिकट मिल सकता है.

यह भी पढ़ेंः चुनावी नतीजों से पहले फलोदी सट्टा बाजार में बीजेपी की बल्ले-बल्ले! कांग्रेस की बढ़ गई चिंताएं

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT