विधानसभा चुनाव को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने हनुमान बेनीवाल को लेकर दिया बड़ा बयान!
Chandrashekhar azad statement on hanuman beniwal: प्रदेश के विधानसभा चुनावों में तीसरी सबसे बड़ी राजनैतिक शक्ति बनने की तैयारी में जुटे आरएलपी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन ने टोंक जिले में सभा की. देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के आरएलपी प्रत्याशी डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर के समर्थन में दूनी कस्बे में चुनावी सभा आयोजित की गई. इस […]
ADVERTISEMENT
Chandrashekhar azad statement on hanuman beniwal: प्रदेश के विधानसभा चुनावों में तीसरी सबसे बड़ी राजनैतिक शक्ति बनने की तैयारी में जुटे आरएलपी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन ने टोंक जिले में सभा की. देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के आरएलपी प्रत्याशी डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर के समर्थन में दूनी कस्बे में चुनावी सभा आयोजित की गई. इस चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए हनुमान बेनीवाल (hanuman beniwal) और चंद्रशेखर आज़ाद (Chandrashekhar azad) हेलीकॉप्टर के जरिए दूनी पहुंचे. दूनी पहुंचते ही दोनों का सभा स्थल पर मौजूद हजारों लोगों की भीड़ ने ज़ोरदार स्वागत किया.
इस दौरान निवाई से आरएलपी प्रत्याशी प्रहलाद नारायण बैरवा और टोंक से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी शोएब खान को विजयी बनाये जाने की अपील की. बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी-एएसपी गठबंधन प्रदेश ने करीब 130 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. जिनमें से 70 सीटों पर हमारे प्रत्याशी बीजेपी व कांग्रेस के लिए चुनौती बने हुए हैं.
बेनीवाल ने आरएलपी व एएसपी गठबंधन के चुनाव चिन्हों का जिक्र करते हुए कहा कि आरएलपी की बोतल और एएसपी की केटली सभी राजनैतिक दलों पर भारी पड़ रही है. इधर, चंद्रशेखर आजाद ने अपने संबोधन नें बेनीवाल को बार-बार प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि इस बार सत्ता की चाबी हमारे पास होगी. चंद्रशेखर मे कहा “अब हममे दूसरों का विजय दिलाते रहे, लेकिन अब हमें खुद जीतने की आदत डालनी होगी.”
बेनीवाल का गुस्सा उनकी सबसे बड़ी कमी- चंद्रशेखर आजाद
आजाद नें कहा कि बीजेपी के नेता जिस तरह से मस्जिद व गुरूद्वारों को नासूर बताते हुए बयान दे रहे हैं. वह बताता है कि बीजेपी राजनैतिक फायदे के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते है. चंद्रशेखर आजाद ने चुनौती भरे लहज़े में कहा कि अगर किसी ने भी गुरूद्वारों की तरफ आंख उठाई तो इसका परिणाम बेहद गंभीर होगा. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल का गुस्सा उनकी सबसे बड़ी कमी है और वे आजकल उसे ही कम करने का प्रयास कर रहे हैं. चंद्रशेखर ने कहा कि हमें विश्वकप क्रिकेट का मुक़ाबला व चुनाव दोनों जीतने जा रहे हैं. जिस तरह भारतीय टीम में सभी धर्मों के खिलाड़ी एकजुट होकर खेल रहे हैं, उसी तरह हमें भी जाति व धर्मों परे हटकर यह चुनाव जीतना है.
बेनीवाल बोले- गहलोत ही करवाए राहुल गांधी की शादी, वसुंधरा राजे के लिए भी दिया विवादित बयान!
ADVERTISEMENT