RBSE 12th Arts Result 2023 LIVE: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कला वर्ग के लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने आज दोपहर करीब 3:15 बजे जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से यह परिणाम जारी कर दिया है.
अब 12वीं कला वर्ग के स्टूडेंट्स एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या http://rajresults.nic.in/ पर जाकर डायरेक्ट चेक कर सकते हैं.
92.35% छात्र हुए पास
गौरतलब है कि इस साल सीनियर सेकेंडरी के कला (आर्ट्स) वर्ग में 719838 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी जिनमें से 92.35% छात्र पास हुए हैं. वहीं पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में कुल 96.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का भी रिजल्ट जारी
12वीं कला वर्ग के साथ राजस्थान बोर्ड ने वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का भी रिजल्ट भी जारी किया गया है. वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 84 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.
18 मई को जारी हुआ था साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स वर्ग का परिणाम 18 मई को जारी किया था. 12वीं साइंस वर्ग में 95.65% जबकि कॉमर्स वर्ग में 96.60 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. हालांकि छात्राओं की सफलता का प्रतिशत छात्रों के मुकाबले ज्यादा था.
बोर्ड रिजल्ट के बाद क्या?
परिणाम जारी होने के बाद जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे वे बोर्ड द्वारा अपेक्षित फीस का भुगतान करते हुए रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर मैसेजिंग ऐप खोलें.
- इसके बाद RJ12A टाइप करें और स्पेस देकर अपना रोल नंबर दर्ज करें.
- अब इस संदेश को 5676750 या 56263 पर भेजें.
- इसके बाद आपको बोर्ड की तरफ से आपके रिजल्ट का मैसेज प्राप्त हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: दौसा: हेड कांस्टेबल ने यूपीएससी में हासिल की 667वीं रैंक, 12 साल से कर रहे थे तैयारी