Rajasthan News: राजस्थान के 350 बहनों के एक ऐसे भाई की खूब चर्चा हो रही है. जिन्होंने मसीहा बनकर इन सभी बहनों के जीवन को रोशन किया हैं. ऐसे भाई हैं करौली के अनिल अग्रवाल. जो अनाथ कन्याओं की शादी कराते हैं. साथ में यह वादा भी कि उनका ताउम्र सुख-दुख में साथ निभाएंगे.
अनिल इन बहनों के सगे भाई भले ही नहीं हैं. लेकिन हर रस्म तमाम बहनों के लिए निभाते हैं जिनका दुनिया में कोई नहीं. चाहे होली हो दीपावली हो या रक्षाबंधन, हर त्यौहार इन्हीं बहनों के घर मनाते हैं. खास बात यह है कि अपनी बहनों के हर फर्ज को पूरा करने के उद्देश्य से जिंदगी जी रहे अनिल निजी जिंदगी में किसी भी तरह की फिजूलखर्ची करने से बचते हैं.
यह भी पढ़ेः राहुल गांधी ने लड़कियों के साथ खेला फुटबॉल, सीएम गहलोत को दिए ये निर्देश, जानें
अनिल अग्रवाल धौलपुर के रहने वाले हैं और हीरा कारोबारी हैं. जिन्होने 15 साल से समाजसेवा का ऐसा बीड़ा उठाया कि अब तक करीब 350 गरीब अनाथ कन्याओं का विवाह करा चुके हैं. सबसे पहले इसकी पहल उनके पिता नारायन दास अग्रवाल ने शुरू की थी. जिसके बाद उनके बेटे भी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.
1 Comment
Comments are closed.