Rajasthan: चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बदलाव, सचिन गुट के विधायक को मिली अहम जिम्मेदारी

Rajasthan Congress: राजस्थान में आगामी चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियां एक्शन मोड आ गई है. रविवार को बीजेपी संगठन में भी दो नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई. जिनमें राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष और सतीश पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया. वहीं राजस्थान कांग्रेस में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला. कई विधायकों […]

Rajasthan: चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बदलाव, सचिन गुट के विधायक को मिली अहम जिम्मेदारी
Rajasthan: चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बदलाव, सचिन गुट के विधायक को मिली अहम जिम्मेदारी
social share
google news

Rajasthan Congress: राजस्थान में आगामी चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियां एक्शन मोड आ गई है. रविवार को बीजेपी संगठन में भी दो नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई. जिनमें राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष और सतीश पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया. वहीं राजस्थान कांग्रेस में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला. कई विधायकों को अहम पदों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. चुनाव से कांग्रेस संगठन में की जा रही नियुक्तियों को लेकर सचिन गुट को साधने का भी प्रयास किया जा रहा है. आने वाले चुनावों में कांग्रेस को विरोध का सामना नहीं करना पड़े इसलिए दोनों गुटों को नेताओं को यह नियुक्तियां दी गई.

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार शाम को इन नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं. इस सूची में 8 नए प्रवक्ता, 7 मीडिया पैनल लिस्ट और 3 मीडिया संयोजक बनाए गए हैं. इनमें कई विधायकों को नियुक्ति दी गई है. इस सूची में सचिन पायलट गुट के विधायक इंद्राज गुर्जर को भी शामिल किया गया है, उन्हें प्रवक्ता बनाया गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ट्वीट कर सूची जारी कर सभी को बधाई दी. उन्होंने लिखा – सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि आप आप सभी इस जिम्मेदारी का पूरी लगन और मेहनत से निर्वहन कर संगठन को और अधिक मज़बूत करेंगे’.

यह भी पढ़ें...

इनको दी गई प्रवक्ता की जिम्मेदारी
पीसीसी चीफ डोटासरा ने विधायक अमित चाचण, विधायक इंद्राज गुर्जर, विधायक प्रशांत बैरवा, खानु खान भुदावली, महेंद्र गहलोत, पंकज मेहता, अजय कछवाहा आरआर तिवारी को प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है. इनमें पायलट गुट को साधने की कोशिश भी की गई है.

7 मीडिया पैनलिस्ट बनाए
सात मीडिया में राजेंद्र आर्य, प्रतिष्ठा यादव, प्रदीप चतुर्वेदी, अनिल टाटिया, प्रतीक सिंह, किशोर शर्मा, भरत मेघवाल को नियुक्ति दी है.

3 मीडिया संयोजक भी किए नियुक्त
इसके अलावा 3 मीडिया संयोजक बनाए गए हैं. इनमें पंकज शर्मा, सुभदेव सिंह चौहान और नितिन सारस्वत का नाम शामिल है.

नेता प्रतिपक्ष के लिए राजेंद्र राठौड़ के नाम पर लगी मुहर, पूनिया को भी मिली जिम्मेदारी ने चौंकाया

    follow on google news