अपना राजस्थान

सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन में तैनात हुई राजस्थान की बेटी, शिवा चौहान ने रचा इतिहास

तस्वीरः भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर्प्स के ट्वीटर से

Udaipur News: कैप्टन शिवा चौहान का नाम आज सबसे ऊंचा हो गया है. राजस्थान के उदयपुर की बेटी ने इतिहास रचा है. क्योंकि पहली बार दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में महिला अधिकारी ड्यूटी पर तैनात हुई. इसके साथ ही सियाचिन में ऑपरेशनल तौर पर तैनात होने वाली पहली महिला ऑफिसर बन गई है. भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.

कुल 15 हजार 632 फीट की ऊंचाई पर मौजूद कुमार पोस्ट पर कैप्टन शिवा ड्यूटी कर रही हैं. फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने ट्वीट करके कहा कि वह कुमार पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली भारतीय महिला है. राजस्थान के उदयपुर जिले की रहने वाली कैप्टन शिवा जहां पर तैनात हैं. वह दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र है कैप्टन काफी कठिन ट्रेनिंग पूरी कर चुकी हैं. 

कैप्टन शिवा ने अपनी स्कूली शिक्षा उदयपुर में पूरी की. महज 11 साल की उम्र में शिवा ने अपने पिता को खो दिया. अपने पिता के निधन के बाद उनकी मां ने उनकी पढ़ाई का ध्यान रखा. शिवा ने सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली. बता दें कि सियाचिन का तापमान दिन में -21 डिग्री सेल्सियस और रात को यह पारा -32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. सियाचिन को 1984 में मिलिट्री बेस बनाया गया था. अब तक 2015 तक 873 सैनिक सिर्फ खराब मौसम के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर बधाई दी. इंडियन आर्मी का ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि अधिक महिलाएं सशस्त्र बलों में शामिल हो रही हैं और हर चुनौती का डटकर सामना कर रही हैं. यह उत्साहजनक संकेत है. कैप्टन शिवा चौहान को मेरी शुभकामनाएं. वहीं, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट किया कि कुमार पोस्ट, सियाचिन में कैप्टन शिव चौहान (फायर एंड फ्यूरी सैपर्स) की तैनाती राजस्थान के लिए प्रेरणादायक और गर्व की बात है. वह दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. उदयपुर की जांबाज बेटी पर हमें गर्व है.

यह भी पढ़ेंः सियासी घमासान के बाद एसीबी ने वापस लिया फरमान, अब भ्रष्टाचारियों के नाम होंगे उजागर

मात्र 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल राजस्थान: कौन हैं गायत्री विश्नोई, जिन्हें केजरीवाल ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान: उपप्रधान से कैसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बने सीपी जोशी, देखें राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर अब मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें इस शाही ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया है 18 लाख, अंदर महल जैसी सुविधाएं, देखें राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी राहत, देखें कंगना उदयपुर में मनाएगी बर्थडे, इस खास जगह पर होगा सेलिब्रेशन, देखें राजस्थान की खूबसूरत IAS परी बिश्नोई ने बीजेपी MLA से की सगाई, देखें तस्वीरें नवरात्रि पर 200 लोग पड़े बीमार, IAS टीना डाबी ने ऐसे संभाला मोर्चा, देखें जया किशोरी ने बताया- क्या है विवाह? खुद की शादी को लेकर किया ये खुलासा ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…’ विदाई के बाद बीच रास्ते अड़ गई दुल्हन, जानें पूरा मामला नवरात्रि में पूजा करने उदयपुर के इस मंदिर में पहुंची कंगना रनौत, जानें क्या है मान्यता झालावाड़ में तोते भी हुए नशेड़ी, अफीम खाकर ऐसे रहते हैं मदमस्त, देखें इलाज से किया इनकार तो बढ़ेंगी हॉस्पिटल की मुश्किलें, जानें राइट टू हेल्थ की डिटेल IAS टीना की राह पर छोटी बहन रिया डाबी भी, देखें तस्वीरें राजस्थान से गुजर रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स, यहां जानें अजमेर: 30 फीट ऊपर से टूटा झूला, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें