मुख्य खबरें राजनीति

113 विधानसभाओं पर CM गहलोत की नजर, 19 नए जिलों की घोषणा कर साधे एक तीर से दो निशाने, जानें

फोटो: पुरुषोत्तम दिवाकर, राजस्थान तक

Rajasthan Election 2023:  विधानसभा चुनाव से ठीक 9 महीने पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जिलों के गठन की घोषणा कर बड़ा दांव चला है. उन्होंने एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश की है. पहला- उनके खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी और दूसरा- वह यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि राजस्थान में उनके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

नए जिलों की घोषणा के फैसले से प्रदेश की 113 विधानसभाओं के मतदाताओं को सीधे तौर पर रिझाने में मदद मिलेगी. साथ ही, यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गढ़ में वोट बटोरने में मदद मिल सकती है.

इन जिलों की 113 सीटों पर हो सकता है फायदा
113 सीटों में जयपुर की 19, जोधपुर की 10, अलवर की 11, अजमेर की 8, श्रीगंगानगर की 6, बाड़मेर की 7, भरतपुर की 7, नागौर की 10, सवाई माधोपुर की 4, जालोर की 5, उदयपुर की 7, बांसवाड़ा की 5, पाली की 6 और सीकर की 8 विधानसभा शामिल है.

इन मंत्रियों को दिया नए जिले और संभाग का तोहफा
घोषणा के विश्लेषण से पता चलता है कि गहलोत के तीन मंत्रियों को नए जिले मिले हैं. इनमें सुखराम विश्नोई को सांचौर, राजेंद्र यादव को कोटपूतली-बहरोड, विश्वेंद्र सिंह को डीग मिला. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को सीकर संभाग, सलाहकार रामकेश मीणा को गंगापुर शहर जिला और बाबूलाल नगर को डूडू जिला मिला. डिप्टी व्हिप महेंद्र चौधरी को कुचामन डीडवाना को शामिल कर जिला मिला है.

सीएम गहलोत के करीबी रघुवीर मीणा को सलूंबर जिला मिला. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए दीपचंद खेरिया को खैरथल जिला मिला है. गहलोत ने बांसवाड़ा को संभाग और सलूम्बर को जिला बनाकर आदिवासियों पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली. गुजरात प्रभारी रघु शर्मा को केकड़ी जिला उपहार में दिया गया है, जो उनका गृह क्षेत्र है.

सीएम गहलोत ने अपने गृहक्षेत्र जोधपुर में तीन जिले बनाए हैं. उधर, जयपुर में भाजपा के गढ़ क्षेत्रों में पैठ बनाने के 4 जिले बनाए हैं. पाली, जालोर और सिरोही बीजेपी के गढ़ हैं. सीएम गहलोत ने सांचौर को जिला और पाली को संभाग बनाकर इन इलाकों में पैठ बनाने की कोशिश की है. श्रीगंगानगर संभाग के अनूपगढ़ में भी भाजपा की सीट तोड़ने की कोशिश की जा रही है.

MLA संदीप यादव ने बोर्ड चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, भिवाड़ी को जिला बनाने की कर रहे थे मांग

अजमेर मेले में झूला टूटा, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी