मुख्य खबरें राजनीति

Rajasthan Election 2023: किस पार्टी से गठबंधन करेंगे हनुमान बेनीवाल, खुलकर बताया, JJP की एंट्री पर भी बोले

Rasthan Election 2023: किस पार्टी से करेंगे गठबंधन हनुमान बेनीवाल, खुलकर बताया, JJP की एंट्री भी बोले
फोटो: हनुमान बेनीवाल/Twitter

Rajasthan Election 2023: हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) शनिवार को चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) के दौरे पर रहे. इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत भी हुआ. चितौड़गढ़ दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार पहलवानों की अनदेखी कर रही है. एक बाहुबली नेता को बचाने के लिए यह सब हो रहा है. बेनीवाल ने कहा अगर इस बाहुबली की जगह कोई साधारण इंसान होता तो अब तक गिरफ्तार कर लिया जाता. बेनीवाल ने इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत की.

अपने मेवाड़ दौरे पर पहुंचे बेनीवाल ने यहां बढ़ते क्राइम और स्थानीय लोगों के रोजगार को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले इसके लिए काफी दिनों से आंदोलनरत है, अब बेनीवाल ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है. बड़ी सादड़ी, कपासन, चितौडगढ़ दौरे के दौरान बेनीवाल ने कहा कि यहां कार्यकर्ताओं की बात सुनेंगे. जो भी पीड़ा होगी उसे दूर करेंगे.

जाट लैंड में JJP की एंट्री पर बोले बेनीवाल

राजस्थान में इस बार हरियाणा की जेजेपी (JJP) पार्टी के चुनाव लड़ने के सम्बन्ध में बेनीवाल से पूछा गया. इस पर बेनीवाल ने तिलमिलाते हुए कहा कि जिस पार्टी का वजूद ना हो उसके बारे में बात करना बेकार है. उन्होंने कहा कि वो यहां नहीं आएंगे, पिछली बार क्यों नहीं लड़ा चुनाव? बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ जिन पार्टियों का वजूद है, उनसे आरएलपी गठबंधन करके राजस्थान से दोनों प्रमुख दलों का सफाया करेगी.

स्थानीय लोगों को मिले रोजगार- बेनीवाल

मेवाड़ क्षेत्र सीमेंट उद्योग का हब है, जिसमें राजस्थान के दोनों प्रमुख दलों के नेता मुनीम का काम कर रहे है, लेकिन आरएलपी स्थानीय लोगों को रोजगार की मांग को लेकर आंदोलनरत है और आने वाले समय में शीघ्र ही बड़े आंदोलन किये जायेंगे.

पायलट पर फिर बोले बेनीवाल

बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट को कई बार पार्टी में आने का न्यौता दिया जा चुका है, लेकिन वे नहीं भी आते है तो राजस्थान में बेनीवाल के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में ओबीसी आरक्षण बढ़ना चाहिए, जिसके समर्थन में पार्टी लगातार मांग कर रही है.

आरएलपी का अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन

दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर क्या आरएलपी का अन्य दलों के साथ गठबंधन होगा. इस पर बेनीवाल ने कहा कि वह कांग्रेस-बीजेपी के खिलाफ जितने भी दल है, क्षेत्रीय पार्टियां के साथ मिलकर गठबंधन कर चाहेंगे. कांग्रेस-बीजेपी को छोड़कर प्रदेश में सारी पार्टियों को कुल 80 लाख वोट मिले. अब वो 80 लाख वोट डबल होगा. सब एक साथ आए एकजुट हो और सत्ता में आने के लिए लालायित बीजेपी को यहां से भगाए और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा. हमने सभी दलों से बात कर रहे हैं.

गहलोत बोले- इलेक्शन कमीशन को पीएम मोदी के कैंपेन करने पर लगानी चाहिए रोक, बताई ये खास वजह

जैसलमेरः लड़की को जबरन गोद में उठाकर लिए फेरे, 3 आरोपी गिरफ्तार अजब-गजब: पीपल और बरगद की अनोखी शादी, बारात में जमकर नाचे लोग वायरल हो रहा जयपुर का ये लिफ्ट एक्सीडेंट, शेयर कर लोग कर रहे आगाह, जानें एक कप चाय ने युवती के डॉक्टर बनने के सपनों पर फेरा पानी मसूरी घूमने निकली धनश्री वर्मा ने जंगल में चूल्हे पर बनाए नूडल्स, Video वायरल रणथंभौर का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये तो टाइगर का कैट वॉक! देखें जैसलमेर में रेतीले तूफान ने मचाया ऐसा तांडव कि IAS टीना डाबी को करनी पड़ी खास अपील लड़की को घर से उठाकर लाया दबंग और गोद में उठाकर लिए फेरे, Video वायरल बदमाशों ने चोरी करने से पहले गुरुद्वारे के सामने कान पकड़कर मांगी माफी, देखें प्रेमी के साथ भागकर लड़की ने की शादी तो मां-बाप ने दी ये हैरान कर देने वाली सजा! महाराणा प्रताप के वंशज लग्जरी कारों के शौकीन, इनकी हो रही चर्चा पिता को कैंसर के बाद मां बोलीं- छोड़ दो पढ़ाई, 10वीं में श्रवण के आए 92% अंक ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान, जानें क्यों? रॉयल लव स्टोरी: रानी से मिलने में बाधा बन गई थी नदी, राजा ने गोमती को रोक बनवा दी झील देखिए राजस्थानी छोरियों की खूबसूरती का जलवा, ‘मिस राजस्थान’ में ले रही हैं हिस्सा कहते हैं यहां रात में आत्माएं कंधे पर रख देती है हाथ, पूछती हैं ये सवाल Alwar: दसवीं बोर्ड में 11 में से 10 छात्र फेल, एक आया सप्लीमेंट्री मंहगाई राहत कैंप में कल्लू की अजीबोगरीब गुहार- पत्नी चाहिए वो भी गोरी और पतली मानसून में सैर सपाटे के लिए राजस्थान में ये हैं 5 बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस शादी से पहले युवकों ने किया लड़की का अपहरण, सामने आई ये चौंकाने वाली सच्चाई