Rajasthan News: हनुमान बेनीवाल को धमकी देने वाले आरोपी को आखिरकार तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया गया. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. सूत्रों के हवाले से फेसबुक पर एक नंबर के माध्यम से कमेंट किया गया. जिसमें लिखा गया था कि आज राजू मरा है. अगला नंबर हनुमान बेनीवाल का है.
हाल ही में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या हुई थी. जिसके बाद हनुमान बेनीवाल की हत्या की धमकी की पोस्ट आई. राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपना रही है.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपी का किसी भी गैंग से जुड़ा होना सामने नहीं आया है. लेकिन उससे हर संभव तरीकों से पूछताछ जाएगी. आरोपी से अब पूछताछ की जा रही है कि उसने किसके कहने पर ये धमकी दी थी?