मुख्य खबरें वीडियो

पायलट-वसुंधरा ने रैलियों में सरकार पर चलाए शब्दबाण, सदन में नहीं उठाया एक भी सवाल

तस्वीरः राजस्थान तक

Rajasthan political news: सोमवार से एक बार विधानसभा में बजट सत्र शुरु हो गया है. इस वक्त पेपर लीक का मुद्दा हर जगह छाया हुआ है. इसे लेकर वसुंधरा राजे और सचिन पायलट ने गहलोत के खिलाफ काफी आक्रामक रवैया भी अपनाया था. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इन दोनों नेताओं ने बजट सत्र के दौरान सदन में इसे लेकर न तो कोई सवाल उठाया और न ही किसी बहस में हिस्सा लिया. इससे भी बड़ी बात ये है कि सरकार के पिछले सवा 4 साल के कार्यकाल में दोनों नेताओं ने एक सवाल तक नहीं पूछा.

आपको बता दें कि पेपर लीक के मामले में वसुंधरा राजे ने धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा का समर्थन किया और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सदन से बाहर वे हर बार जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरती रही हैं. लेकिन सदन के अंदर वो किसी भी मुद्दे को लेकर मुखर नहीं हुई. यहां तक कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन से जुड़े मुद्दों को भी विधानसभा में नहीं उठाया और न ही कोई सवाल किया.

यही हाल सचिन पायलट का है. पायलट ने नागौर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, टोंक में की गई सभाओं में पेपर लीक पर गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. पायलट ने अपने भाषण में कहा था कि उनका दिल बहुत दुखी होता है, जब पेपर लीक होने से लाखों युवाओं के सपने टूट जाते हैं. बिना सरकारी अफसरों-कर्मियों के मिलीभगत के यह कैसे संभव है? सरकार को जिम्मदारी लेनी पड़ेगी. पायलट ने कहा कि अब तक जो कार्रवाई हुई हैं, वे नाकाफी हैं. असली सरगनाओं को तो पकड़ा ही नहीं गया है. इसके अलावा उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक से जुड़े सवालों और मुद्दों को भी विधानसभा में नहीं उठाया.

विपक्ष में रहते हुए गहलोत का भी यही हाल था
पायलट पहली बार दिसंबर-2018 में विधायक बने. इसके साथ ही वो डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री भी बने. जुलाई-2020 से उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया. विधायक रहते हुए भी उन्होंने सदन के भीतर पिछले 30 महीनों में कोई सवाल नहीं पूछा है. आश्चर्य की बात है कि गहलोत ने भी 10 साल विपक्ष में रहते हुए सदन में न तो कोई सवाल उठाया और न ही किसी मुद्दे पर सरकार को घेरा. जबकि सदन के बाहर सभाओं, रैलियों में उन्होंने सरकार को जमकर घेरा. प्रदेश के यह दिग्गज नेता बेशक सोशल मीडिया से लेकर अपनी सभाओं और रैलियों में एक-दूसरे पर हमला बोलने में आगे हों, लेकिन लेकिन सदन के अंदर सवाल पूछने और बहस में हिस्सा लेने के मामले में पीछे हैं.

यह भी देखें: गहलोत सरकार को घेरने वाली विधायक दिव्या मदेरणा अपने लुक की वजह से चर्चा में, देखें

प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें बारिश के बीच अचानक गिरी बिजली तो जलने लगा खजूर का पेड़, Video वायरल विवाहिता युवती की हुई संदिग्ध अवस्था में मौत, पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जानें पैदावार के बाद ऐसे निकाली जाती है अफीम, 1-1 डोडे पर रहती है किसान की नजर, देखें 100 कु्त्तों को रोजाना भोजन करवाती है बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह, देखें तस्वीरें यूं देसी अंदाज में नजर आए निर्मल चौधरी, वीडियो हुआ वायरल बारातियों की तरह जमकर झूमे मंत्री, खूब किया डांस, वीडियो वायरल राजस्थान में शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा की आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड नायाब तरीके से हो रही थी तस्करी, तरबूजों में छिपा रखा था नशे का ये सामान, देखें राजस्थान का हैरतअंगेज डांसर, शिल्पा शेट्टी भी साथ लगा चुकी है ठुमके, देखें बालोतरा के जिला बनने पर कांग्रेस विधायक की प्रतिज्ञा हुई पूरी, अब पहनेंगे जूता पेटीएम फाउंडर को भाया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का सफर, ऐसे की तारीफ, देखें