Rajasthan weather: प्रदेश में दो दिन हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद मंगलवार को मौसम में बदलाव देखा गया. आज पूरे राजस्थान में कोहरे का प्रकोप रहा. बता दें पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद पिछले दो-तीन तक राजस्थान के अधिकांश इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे थे. जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया था. वहीं मावठ ने खड़ी फसलों को नष्ट कर दिया. जिससे किसानों के अरमानों पर भी पानी फिर गया. वहीं आज मौसम में बदलाव देखा गया. आज प्रदेश के अधिकांश भागों में कोहरा छाया रहा. जयपुर एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज से भी कम दर्ज की गई. अब फरवरी के पहले सप्ताह में ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी को राज्य के अधिकांश भागों में घना कोहरा छाया रहा. जयपुर एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई. जिससे कई उड़ानें भी प्रभावित हुई. वहीं घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी हुई. इसके लिए मौसम विभाग ने विशेष सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए थे. कोहरे का असर जयपुर, बीकानेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में ज्यादा रहा.
वहीं ज्यादातर हिस्सों में कोहरे के साथ ठंडी हवाएं भी चली. जिससे लोगों में कोहरा खुलने तक ठिठुरन रही. इसके अलावा पिछले दो दिन तक हुई बारिश से न्यनताम में बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन आज फिर तापमान में गिरावट हुई. दो दिन पहले तक उत्तर भारत में हुई भारी बर्फबारी का असर राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है. तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार फरवरी के पहले सप्ताह में ठंड का असर ज्यादा रहेगा
ऐसा रहा जिलों का तापमान
मंगलवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 18.8 और न्यूनतम 11.1 डिग्री, सीकर का अधिकतम तापमान 21.0 और न्यूनतम 11.0 डिग्री, अजमेर 18.4 और 11.1, अलवर में 20.3 और न्यूनतम 11.0 डिग्री, चूरू में अधिकतम तापमान 23.2 और न्यूनतम माइनस 9.6, श्रीगंगानगर 25.5 और 11.0 व कोटा में 17.8 और 11.7 रिकॉर्ड किया गया.
बारिश से फसलें हुई नष्ट
28 से 30 जनवरी तक मावठ की बारिश और ओलावृष्टि से उदयपुर, सिरोही, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर सहित कई जिलों में ओलावृष्टि ने सरसों, चना, जौ, गेहूं की फसलों व सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचाया है. मौसम की मार के बाद किसानें के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई. किसानों ने सरकार से नुकसान के मुआवजे की मांग की है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी राज्य सरकार से तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: बारिश से किसानों की फसलें चौपट, वसुंधरा राजे ने सरकार से की ये मांग, जानें