अपना राजस्थान

Rajasthan Weather: तापमान बढ़ा पर कई जिलों में छाया कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भले ही तापमान बढ़ रहा हो पर मंगलवार को कई जिलों में तड़के घना कोहरा छाया रहा. इससे विजिबिलिटी जीरो तक हो गई. वाहनों को फॉग लाइट जलाकर ट्रैवल करना पड़ा. प्रदेश के हनुमानगढ़, सीकार, चूरू में घना कोहरा छाया रहा. हालांकि सुबह करीब 9 बजे तक कोहरा छंट गया. मौसम विभान ने आगामी 48 घंटे शीतलहर की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग की मानें तो अभी तक राजस्थान में सर्दी नहीं पड़ रही है जैसी पड़ती है. बीते कुछ दिनों तक उत्तरी भारत की सर्द हवाओं के चलते ठंड बढ़ गई थी और शेखावाटी समेत आसपास के जिलों में ओस की बूंदें जमने लगीं थीं. हालांकि मौसम ने फिर करवट ले ली है और दोपहर की धूप चुभने लगी है. मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के मुताबिक 25 दिसंबर बाद ही राजस्थान में कड़ाके की ठंड की एंट्री होगी. 

देश मे ठंड हमेशा पहाड़ों में बर्फबारी के बाद उत्तर पश्चिमी हवाएं बढ़ाती हैं, लेकिन इस बार अरब सागर से गुजरात रेगिस्तान से फतेहपुर शेखावाटी से ठंड ने दस्तक दी है. इस कारण बर्फबारी नहीं होने के बावजूद भी हवाओं मे नमी है. इस बार फतेहपुर में पारा 0 डिग्री पर पहुंचा. हर बार पहाड़ों मे बर्फबारी के बाद तापमान दिसम्बर में माइनस मे चला जाता है, लेकिन इस बार हवाओं की दिशा बदलने के कारण ठंड कम है.

यह भी पढ़ें: गांव में अचानक पहुंचकर सीएम गहलोत ने कर दी ये घोषणा! ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर, जानें

प्रदेश में कई जगह मौसम विभाग ने यलो एलर्ट जारी कर सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ व करौली जिले में अगले 48 घंटे के दौरान शीतलहर की चेतावनी दी है. सीकर में सोमवार को तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी हुई. फतेहपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम 3.7 दर्ज हुआ. प्रदेश में तेज सर्दी के लौटने से रबी की अगेती गेहूं और सरसों की फसल को ज्यादा फायदा होगा.

यह है प्रदेश के प्रमुख स्थानों का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर का अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम 9.8 डिग्री, सीकर का अधिकतम तापमान 25. 0 और न्यूनतम 5.2 डिग्री, अजमेर 28.0 और 10.1, अलवर में 24.5 और न्यूनतम 6.4 डिग्री, चूरू में अधिकतम तापमान 27.0 और न्यूनतम 4.1, हनुमानगढ़ में अधिकतम 22.6 और न्यूनतम 6.6 रिकॉर्ड किया गया.

इनपुट: हनुमानगढ़ से गुलाम नबी, फतेहपुर से राकेश गुर्जर

यह भी पढ़ें: बच्चे दिखा रहे थे मार्शल आर्ट, राहुल गांधी बोले, रुको- मैं बताता हूं एक ट्रिक

बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें