Rajasthan news: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छोटे बेटे हरीश नड्डा की शादी जयपुर के होटल व्यवसाई रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धी शर्मा के साथ धूमधाम से संपन्न हुई. बताया जा रहा है कि अब 28 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में भव्य रिसेप्शन का आयोजन होगा. जयपुर के राजमहल पैलेस में 26 जनवरी को हुई इस वीवीआईपी शादी के मेहमान भी स्पेशल थे. शादी समारोह में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. बताया जाता है कि इस हाईप्रोफाइल शादी में लगभग 500 लोगों के ही शामिल होने की व्यवस्था की गई थी.
शादी में खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राजसमंद सांसद दीया कुमारी समेत तमाम बीजेपी के बड़े नेता इस शादी में बतौर मेहमान शिरकत करने पहुंचे, सभी नेताओं ने स्टेज पर पहुंचकर वर और वधू को सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया.
सूत्रों के मुताबिक शादी के बाद अब 28 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में रिसेप्शन का कार्यक्रम होगा. जिसमें ढाई हजार मेहमान शामिल हो सकते हैं. गुरुवार को जयपुर में हुए शादी समारोह में शामिल होने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रभारी अरुण सिंह, सांसद दीया कुमारी और कई केन्द्रीय मंत्री भी पहुंचे थे. प्रदेश बीजेपी के भी तमाम नेता इस शादी के मेहमान बने. इससे पहले जेपी नड्डा ने अपने बड़े बेटे गिरीश नड्डा की शादी भी राजस्थान में की ही थी, साल 2020 में पुष्कर में ये शादी हुई थी. जेपी नड्डा के बेटे और बहु की शादी वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं.