PM Modi and Gehlot in Nathdwara: चुनावी साल में राजस्थान में सियासी मंच सजा था. मंच की शोभा बढ़ाने खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजसमंद पहुंचे थे. सबसे खास बात ये रही कि मोदी का स्वागत करने वही अशोक गहलोत मंच पर मौजूद थे, जो पानी पी-पीकर मोदी को कोसते रहते हैं. गहलोत के साथ भी कैसी-कैसी घटनाएं हो जाती हैं. कहीं दौरे पर निकलते हैं तो जनता पायलट-पायलट के नारे लगाती है, और आज जब मोदी की मौजूदगी में गहलोत ने भाषण शुरू किया तभी वही हुआ जिसका अंदाजा शायद गहलोत को भी पहले से रहा होगा. खैर सबकुछ नजरअंदाज करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी का मंच से स्वागत किया, तो मोदी को ईआरसीपी और उज्जवला योजना पर घेरने की भी कोशिश की. गहलोत का ये पुराना स्टाइल रहा है जब कोई सामने हो तो तारीफ करो और सामने ना हो तो सियासी रंजिश अदा कर लो.
Rajsamand: Modi-Gehlot in the same dress, why did they show enmity by being friends?