राजसमंद: बुजुर्ग दंपति पर पेट्रोल बम से हमला, दोनों 80 फीसदी तक जले

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद जिले में रौंगटे खड़े कर देने वाली बारदात सामने आई है. देवगढ़ थाना क्षेत्र के हीरा की बस्ती में रविवार देर रात बुजुर्ग दंपती को जिंदा जलाने के लिए पेट्रोल बम से हमला किया गया. हमलावरों की संख्या 10 के करीब बताई जा रही है. हमले में पुजारी और उसकी पत्नी 80 फीसदी तक झुलस गए हैं. दोनों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुजारी के बेटे का कहना है कि चौकी में पहले ही शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं की गई. घटना के समय पुजारी परिवार खाना खा रहा था. जमीन विवाद को लेकर ये हमला हुआ है.

जानकारी के अनुसार राजसमंद के देवगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-8 कामली घाट स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के सामने मंदिर की जमीन के विवाद में रविवार रात करीब 8.30 बजे 10-12 लोगों ने दुकान में घुसकर पुजारी और उसकी पत्नी पर पेट्रोल बम फेंक दिया. पुजारी के पुत्र मुकेश प्रजापत के अनुसार उनका परिवार खाना खा रहा था. करीब 10 बदमाश आए थे. पेट्रोल बम फेंकने से पुजारी नवरत्न लाल (75) पुत्र रंग लाल प्रजापत एवं उनकी पत्नी जमना देवी (60) निवासी हीरा की बस्सी के कपड़ों ने आग पकड़ ली. दोनों बुरी तरह झुलस गए. मुकेश ने पानी डालकर आग बुझाई.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जमीन का है विवाद
पुजारी के पुत्र यशपाल ने भीम विधायक व सरपंच पर भी इस घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुत्र यशपाल ने बताया मंदिर की जमीन पर विवाद के चलते उन्होंने पहले ही कामली घाट चौकी पर रिपोर्ट भी दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

घटना के बाद दुकान से आग की लपटें व धुएं को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तब तक आरोपी भाग चुके थे. ग्रामीणों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाई और देवगढ़ पुलिस तथा 108 एम्बुलेंस को सूचना दी. ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को देवगढ़ हॉस्पिटल भेजा. घटना की सूचना पर देवगढ़ थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत जाप्ता लेकर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. तहसीलदार मुकन्द सिंह, एसआई प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान हॉस्पिटल में भीड़ जुट गई. इधर, पुलिस ने देर रात दो टीमें दबिश देने के लिए भेजी. पुलिस ने मामले में करीब 8 संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है.

ADVERTISEMENT

कंटेंट: देवी सिंह खरवड़

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT