गहलोत-पायलट फेस वॉर के बीच आया रंधावा का बड़ा बयान, बोले-‘बुजुर्गों को सत्ता का मोह त्याग देना चाहिए’
Pilot Vs Gehlot: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच अभी सुलह हुई भी नहीं है कि राजस्थान कांग्रेस में एक और मांग उठने लगी है. अब पार्टी में मांग उठ रही है कि बुजुर्गों को सत्ता का मोह त्याग कर युवाओं के हाथ में सत्ता दे देनी चाहिए. इस पर […]

Pilot Vs Gehlot: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच अभी सुलह हुई भी नहीं है कि राजस्थान कांग्रेस में एक और मांग उठने लगी है. अब पार्टी में मांग उठ रही है कि बुजुर्गों को सत्ता का मोह त्याग कर युवाओं के हाथ में सत्ता दे देनी चाहिए. इस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जो बड़ी उम्र वाले हैं उनको अपने आप मोह त्याग देना चाहिए, इसमें कहने की भी क्या जरूरत है.
जयपुर में बुधवार को कांग्रेस वॉर रूम में बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह के बयान का समर्थन किया है. भरत सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सत्ता का मोह छोड़कर अब यूथ को आगे करना चाहिए.
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सीधे तौर कहा कि राजनीति में यह नहीं कहा जा सकता कि किसी नेता की कोई कट ऑफ डेट होती है और ना ही यह कहा जा सकता है कि आप बूढ़े हैं घर बैठ जाइए. लेकिन जो बड़ी उम्र वाले नेता हैं, उनको तो अपने आप ही टिकट का मोह त्याग देना चाहिए. उनको तो कहने की जरूरत भी नहीं पड़नी चाहिए.
यह भी पढ़ें...
बड़ी उम्र के नेताओं को माइल स्टोन बनना चाहिए: रंधावा
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी ने बताया कि ऐसा करके बड़ी उम्र के नेताओं को एक माइल स्टोन बनना चाहिए. कांग्रेस वह पार्टी है जिसमें यूथ को आगे लेकर चला जाता है और मौका भी दिया जाता है. लेकिन फिर भी जो चुनाव में जिताऊ कैंडिडेट होता है, उसे टिकट दिया जाता है और जो चुनाव जीत रहा है, उसको अब भी टिकट दिया जाएगा.
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी अब चुनावी मोड में आ चुकी है और चुनाव तक इसी तरीके से बैठकों और फीडबैक के दौर चलेंगे. इनमें चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. इसी को लेकर रंधावा ने अपने 3 दिवसीय राजस्थान दौरे के पहले दिन 50 से ज्यादा नेताओं, मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात कर फीडबैक लिया.
यह भी पढ़ें: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बृजभूषण शरण के खिलाफ एक्शन का बताया ये फार्मूला, जानें