Sawai Madhopur news: यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के 76वें जन्मदिन पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को रणथंभौर वाइल्ड लाइफ को एंजॉय किया. अलग-अलग जिप्सी में बैठकर तीनों लोग रणथंभौर नेशनल पार्क में भ्रमण के लिए निकले. इस दौरान एसपीजी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आला वन अधिकारी भी मौजूद रहे.
गांधी परिवार के सभी सदस्य होटल शेर बाघ से रणथंभौर नेशनल पार्क के आमा घाटी वन क्षेत्र की ओर से जंगल में दाखिल हुए. गांधी परिवार ने रणथंभौर के जोन नंबर 3 व 4 में भ्रमण कर टाइगर सहित वन्यजीवों की अठखेलियां देखी. पार्क भ्रमण से लौटने के दौरान राहुल गांधी जिप्सी में खड़े होकर एंजॉय करते हुए दिखे.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नेशनल पार्क से वापस गांधी परिवार के कारों का काफिला होटल शेर बाघ पहुंचा. गौरतलब है कि दो दिन से गांधी परिवार रणथंभौर के होटल शेर बाग में ठहरा है. गांधी परिवार सोनिया गांधी का जन्मदिन सेलिब्रेट करने रणथंभौर आया है. आज यानी शुक्रवार को सोनिया गांधी अपना 76वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थानः CM Gehlot के खिलाफ जूनियर पायलट मैदान में!