आपका जिला

RAS अधिकारी का लैपटॉप चोरी, पत्नी और साली पर लगाया आरोप, आपत्तिजनक फोटो भी वायरल

फोटो: राजस्थान तक

Dholpur News: धौलपुर जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर तैनात सीनियर आरएएस अधिकारी चेतन चौहान ने अपनी पत्नी के खिलाफ चोरी का मामला कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज कराया है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा पत्नी, साली और पत्नी के मामा पर सरकारी लैपटॉप चोरी करने के साथ आईडी, पासवर्ड हैक कर आपत्तिजनक स्थिति में फोटो एडिट कर उन्हें वायरल कर छवि धूमिल करने की कोशिश का मामला सामने आया है..

RAS अधिकारी चेतन चौहान रिपोर्ट में बताया है कि उनका पत्नी शीना चौहान से पारिवारिक मतभेद चले आ रहे हैं. विवाद के बाद कुछ दिन पूर्व पत्नी शीना चौहान उनके सरकारी आवास ऑफिसर्स कॉलोनी धौलपुर पर आई थी और लैपटॉप को चुराकर अपने साथ में ले गई थी. जब मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान को लैपटॉप चोरी होने की भनक लगी तो उन्होंने एक कर्मचारी को जोधपुर भेजा, लेकिन पत्नी शीना ने लैपटॉप देने की मना कर दिया. चौहान ने रिपोर्ट में बताया है कि इसके बाद उन्होंने लैपटॉप वापिस करने के लिए पत्नी शीना को पत्र भेजा और ईमेल भी किया है. लेकिन पत्नी ने लैपटॉप वापिस नहीं किया.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान ने रिपोर्ट में बताया है कि सरकारी लैपटॉप के अंदर महात्मा गांधी मनरेगा के रिकॉर्ड के साथ अन्य महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज व पोर्टल, आईडी पासवर्ड सेव है. रिपोर्ट में चौहान ने आरोप लगाया है कि पत्नी शीना चौहान एवं साली मीनू शंकर और पत्नी के मामा संजय व्यास शंकर ने मिल कर लैपटॉप से महत्वपूर्ण डाटा चुराने के साथ फोटो निकाल लिए हैं और फोटो को आपत्तिजनक स्थिति में एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं.

अधिकारी चौहान ने रिपोर्ट में बताया है कि इन लोगों ने मिलकर 30 नवंबर 2022 को बिना पत्रावली पर स्वीकृति के मनरेगा के 29 कार्यों को मंजूरी दे दी. जब उनके पास फाइले पहुंची तो पता चला कि 29 कार्यों की स्वीकृति उनके लैपटॉप से दी गई है, जो उनकी पत्नी शीना के पास हैं. इस पर उन्होंने 23 दिसंबर 2022 को पत्र जारी कर सभी कार्यों को निरस्त करने के आदेश जारी किये. रिपोर्ट में चौहान ने बताया है पत्नी द्वारा उनकी मां के पर्सनल मोबाइल नंबर पर भी एडिट फोटो शेयर किए हैं. इसके साथ ही धौलपुर जिले में भी फोटो वायरल किए जा रहे हैं, जिससे उनकी पत्नी शीना द्वारा उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है.

अधिकारी चेतन चौहान के सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुए हैं. एक फोटो में चेतन चौहान की मुंह पर कालिख पोत कर विचित्र अवस्था की फोटो वायरल हो रही है. इस पर RAS ने कहा कि उनकी पत्नी शीना एवं साली और पत्नी के मामा ने फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं.

चेतन चौहान की पत्नी शीना चौहान राजस्थान के जोधपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है. पत्नी शीना द्वारा चेतन चौहान के खिलाफ महिला पुलिस थाने में दहेज एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया है. दहेज के साथ पत्नी ने चेतन चौहान पर प्रताड़ित करने के भी आरोप लगाए हैं. इसके अलावा दांपत्य जीवन का ईमानदारी से निर्वहन नहीं करने के भी आरोप लगाए हैं. बता दें कि चेतन चौहान की शादी को करीब दस वर्ष हो चुके हैं और उनके एक संतान भी है. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 379, 411, 414 और आईटी की धारा 66, 66 बी और 66 सी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर गैस ब्लास्ट मामले में अब तक 35 मौतें, पीएम मोदी ने पीड़ित के घर पत्र भेजकर जताया दुख

राजस्थान: कौन हैं गायत्री विश्नोई, जिन्हें केजरीवाल ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान: उपप्रधान से कैसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बने सीपी जोशी, देखें राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर अब मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें इस शाही ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया है 18 लाख, अंदर महल जैसी सुविधाएं, देखें राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी राहत, देखें कंगना उदयपुर में मनाएगी बर्थडे, इस खास जगह पर होगा सेलिब्रेशन, देखें राजस्थान की खूबसूरत IAS परी बिश्नोई ने बीजेपी MLA से की सगाई, देखें तस्वीरें नवरात्रि पर 200 लोग पड़े बीमार, IAS टीना डाबी ने ऐसे संभाला मोर्चा, देखें जया किशोरी ने बताया- क्या है विवाह? खुद की शादी को लेकर किया ये खुलासा ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…’ विदाई के बाद बीच रास्ते अड़ गई दुल्हन, जानें पूरा मामला नवरात्रि में पूजा करने उदयपुर के इस मंदिर में पहुंची कंगना रनौत, जानें क्या है मान्यता झालावाड़ में तोते भी हुए नशेड़ी, अफीम खाकर ऐसे रहते हैं मदमस्त, देखें इलाज से किया इनकार तो बढ़ेंगी हॉस्पिटल की मुश्किलें, जानें राइट टू हेल्थ की डिटेल IAS टीना की राह पर छोटी बहन रिया डाबी भी, देखें तस्वीरें राजस्थान से गुजर रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स, यहां जानें अजमेर: 30 फीट ऊपर से टूटा झूला, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात