RBSE: लड़कियां फिर निकली लड़कों से आगे, जानें कैसा रहा 12वीं कला वर्ग का परिणाम

RBSE 12th Arts Result 2023 LIVE: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं कला वर्ग का परिणाम जारी कर दिया जिसमें एक बार फिर मरुधरा की लाड़लियों ने बाजी मारी है. 12वीं कला वर्ग में 94.60% छात्राएं पास हुई है तो वहीं छात्रों का पास प्रतिशत 90.65 रहा जो बताता है कि लड़कों के […]

RBSE 10th Result 2023: कल जारी होंगे 10वीं बोर्ड के नतीजे, यहां से डायरेक्ट कर सकेंगे चेक
RBSE 10th Result 2023: कल जारी होंगे 10वीं बोर्ड के नतीजे, यहां से डायरेक्ट कर सकेंगे चेक
social share
google news

RBSE 12th Arts Result 2023 LIVE: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं कला वर्ग का परिणाम जारी कर दिया जिसमें एक बार फिर मरुधरा की लाड़लियों ने बाजी मारी है. 12वीं कला वर्ग में 94.60% छात्राएं पास हुई है तो वहीं छात्रों का पास प्रतिशत 90.65 रहा जो बताता है कि लड़कों के मुकाबले 4% ज्यादा बेटियों ने परचम लहराया है.

गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने गुरुवार को दोपहर 3:15 बजे जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम जारी किया. जैसे ही बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया तो लाखों की संख्या में इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ आई.

ऐसा रहा इस बार का परिणाम
बता दें कि 12वीं कला वर्ग में 7 लाख 19 हजार 838 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें 3 लाख 26 हजार 413 स्टूडेंट्स 1st डिवीजन रहें जिनमें 1 लाख 36 हजार 135 छात्र और 1 लाख 89 हजार 918 छात्राएं हैं. इसके अलावा 2 लाख 69 हजार 154 स्टूडेंट्स 2nd डिवीजन रहें जिनमें 1 लाख 50 हजार 529 छात्र और 1 लाख 18 हजार 904 छात्राएं रहीं. वहीं 55 हजार 855 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन आए जिनमें 32970 लड़के और 22667 लड़कियां रहीं.

यह भी पढ़ें...

16 हजार छात्रों की आई सप्लीमेंट्री
12th कला वर्ग में सप्लीमेंट्री की बात करें तो 9 हजार 486 लड़कों और 7 हजार 20 लड़कियों की सप्लीमेंट्री आने के साथ कुल 16 हजार 838 स्टूडेंट्स की सप्लीमेंट्री आई है.

18 मई को जारी हुआ था साइंस और कॉमर्स स्‍ट्रीम का रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स वर्ग का परिणाम 18 मई को जारी किया था. 12वीं साइंस वर्ग में 95.65% जबकि कॉमर्स वर्ग में 96.60 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. हालांकि छात्राओं की सफलता का प्रतिशत छात्रों के मुकाबले ज्यादा था.

बोर्ड रिजल्ट के बाद क्या?
परिणाम जारी होने के बाद जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे वे बोर्ड द्वारा अपेक्षित फीस का भुगतान करते हुए रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दौसा: हेड कांस्टेबल ने यूपीएससी में हासिल की 667वीं रैंक, 12 साल से कर रहे थे तैयारी

    follow on google news
    follow on whatsapp