सुलह के दावों के बाद सचिन पायलट ने तोड़ी चुप्पी! कही ये बड़ी बात

Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot: दिल्ली में सोमवार को देर रात तक चली बैठक के बाद कांग्रेस द्वारा अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह का दावा किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ गहलोत और पायलट के ऐसे बयान सामने आ रहे हैं जिससे लग रहा है कि दोनों नेताओं के बीच सुलह […]

ना पायलट, ना गहलोत, कैंपेन कमेटी की कमान इस नेता के हाथ, CP Joshi को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
ना पायलट, ना गहलोत, कैंपेन कमेटी की कमान इस नेता के हाथ, CP Joshi को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
social share
google news

Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot: दिल्ली में सोमवार को देर रात तक चली बैठक के बाद कांग्रेस द्वारा अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह का दावा किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ गहलोत और पायलट के ऐसे बयान सामने आ रहे हैं जिससे लग रहा है कि दोनों नेताओं के बीच सुलह का रास्ता अभी काफी दूर है.

सचिन पायलट बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक पहुंचे और वहां उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान पायलट ने कहा- मैं किसी पद पर रहा या नहीं, पर मैंने हमेशा नौजवानों व भ्रष्टाचार को लेकर अपनी आवाज उठायी है. कभी समझौता नहीं किया है. मैं नौजवान और भ्रष्टाचार का मुद्दा भूला नहीं हूं इसके लिए लगातार आवाज उठाता रहूंगा.

शिक्षा विभाग की लापरवाही पर जताई नाराजगी
पायलट ने कहा कि लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. मेरा और आपका रिश्ता अटूट है. वहीं, स्कूल में शिक्षक नहीं लगाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि मैंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पहले से जानकारी दे रखी है. बावजूद इसके अभी तक शिक्षक नहीं लगाया जाना लापरवाही है.

यह भी पढ़ें...

पहनाई गई 51 किलो फूलों की माला
जब सचिन पायलट अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे तो सैकड़ों लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और 51 किलो की फूलों की माला पहनाई. पायलट ने इंदोकिया पंचायत के कुहाड़ा खुर्द में संबोधन दिया. इस दौरान विधायक राम निवास गवरिया भी उनके साथ रहे.

यह भी पढ़ें: पायलट ने अपने विधानसभा क्षेत्र में की जनसभा, गहलोत सरकार को लेकर जता दी नाराजगी!

    follow on google news
    follow on whatsapp