मुख्य खबरें राजनीति

Exclusive: राजस्थान को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व को करना है फैसला, चुनाव में बचा है कम समय- सचिन पायलट

तस्वीरः सचिन पायलट के ट्वीटर से

Sachin Pilot Exclusive: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने नागौर के परबतसर में सोमवार को किसान सम्मेलन को संबोधित करने के साथ ही चुनावी अभियान का भी आगाज कर दिया. इस दौरान उन्होंने पेपर लीक मामले में कहा कि छोटे-मोटे दलालों को पकड़ने की बजाय मामले के सरगना तक भी पहुंचना चाहिए. उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए. राजस्थान तक से खास बातचीत में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने राजस्थान में नेतृत्व के सवाल पर कहा कि चुनाव में समय कम बचा है. लेकिन इस मामले में अब जो भी फैसला लेना है नेतृत्व को लेना है. पढ़िए इस इंटरव्यू के संपादित अंश…

सवालः पेपर लीक के मामले में जो आपने कहा वह राजस्थान सरकार को कटघरे में खड़ा करता है?
जवाबः आप जानते है कि देश के साथ-साथ प्रदेश में भी अधिकांश मतदाता नौजवान है. जिसकी फिक्र सरकार और संगठन को भी है. नागौर में हमने किसान सम्मेलन को संबोधित किया था. किसान इस प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है. जब राजस्थान में 18 दिन तक राहुल गांधी ने 350 किमी पैदल चलकर उन्होंने एक जज्बात पैदा किया. सब साथ मिलकर चले, नौजवान का भविष्य बेहतर हो. हम सभी पर यह जिम्मेदारी है कि इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं. 26 तारीख से हमनें हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया.

सवालः पिछले ढाई साल से पेपर लीक का मामला सामने आया?
जवाबः नौजवान मेहनत करते हैं. सरकार को भी चिंता है, तभी तो सरकार ने उन्हें पकड़ा है. जो भी इसके पीछे चाहे कोई भी हो उन तक भी पहुंचना चाहिए. इन छोटे-मोटे दलाल के ऊपर भी कुछ लोग होंगे. मैंने सिर्फ इसलिए कहा कि जो भी इनके पीछे है तो उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए. मुझे लगता है कि इसमें सबकी सहमति है.

सवालः हेमाराम चौधरी ने कहा कि किसानों तक बिजली पहुंच नहीं रही, हम सत्ता में इसलिए यह बात बोल नहीं सकते?
जवाबः ऐसा नहीं है हेमारामजी वरिष्ठ नेता हैं. वह सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. किसान परिवार से आते हैं. वह जानते है कि किसान को कट-कट कर बिजली होती है तो कितनी परेशानी होती है. हर बार 5 साल में सरकार चली जाती है उस पर चिंतन करना चाहिए. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रियंकाजी ने मेहनत करके हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाई है. राहुल गांधी ने पूरे देश को पैदल चलकर संदेश दिया है. वहीं, हम सब मिलकर काम करेंगे तो सरकार रिपीट होगी.

सवालः लेकिन सीएलपी की बैठक जो 25 सितंबर को बैठक होनी थी वह नहीं हुई. आप जो चाहते थे वह कार्रवाई नहीं हुई?
जवाबः इसमें जो भी कुछ करना है नेतृत्व को करना है. ये मामला उनके संज्ञान में है. हमारा काम है कि हम नौजवान के बीच जाए और दोबारा 2023 में सरकार आए. ऐसा नहीं है कि कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं होती. असम, दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस ने सरकार रिपीट की है.

सवालः पार्टी नेतृत्व परिवर्तन को लेकर मंथन कर रही है. आपको लगता है कि फैसला जल्द लेना चाहिए?
जवाबः मैंने कहा कि समय कम बचा है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव है. भाजपा की तैयारियां चल रही हैं. हम सभी कांग्रेसी चाहते हैं कि सरकार रिपीट हो. जो भी बात करनी हैं और क्या जिम्मेदारी देनी है, यह फैसला कांग्रेस नेतृत्व को करना है.

सवालः आप बार-बार कहते हैं कि राजस्थान में चीजें बदलनी चाहिए, लेकिन राज्य में नेतृत्व को अनिर्णय की स्थिति है?
जवाबः जो भी करना है पार्टी लीडरशिप को करना है. हम तो जनता के बीच जा रहे हैं.

सवालः यह कहा गया कि आप कभी सीएम नहीं बन पाएंगे?
जवाबः भविष्य में क्या होगा यह मुझे नहीं पता. हमारी पूंजी वो जनता का प्रेम और प्यार है.

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय बैठक में मोदी की निगाहें राजस्थान पर, बीजेपी में चेहरे को लेकर हो सकती है घोषणा! जानें

वायरल हो रहा जयपुर का ये लिफ्ट एक्सीडेंट, शेयर कर लोग कर रहे आगाह, जानें एक कप चाय ने युवती के डॉक्टर बनने के सपनों पर फेरा पानी मसूरी घूमने निकली धनश्री वर्मा ने जंगल में चूल्हे पर बनाए नूडल्स, Video वायरल रणथंभौर का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये तो टाइगर का कैट वॉक! देखें जैसलमेर में रेतीले तूफान ने मचाया ऐसा तांडव कि IAS टीना डाबी को करनी पड़ी खास अपील लड़की को घर से उठाकर लाया दबंग और गोद में उठाकर लिए फेरे, Video वायरल बदमाशों ने चोरी करने से पहले गुरुद्वारे के सामने कान पकड़कर मांगी माफी, देखें प्रेमी के साथ भागकर लड़की ने की शादी तो मां-बाप ने दी ये हैरान कर देने वाली सजा! महाराणा प्रताप के वंशज लग्जरी कारों के शौकीन, इनकी हो रही चर्चा पिता को कैंसर के बाद मां बोलीं- छोड़ दो पढ़ाई, 10वीं में श्रवण के आए 92% अंक ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान, जानें क्यों? रॉयल लव स्टोरी: रानी से मिलने में बाधा बन गई थी नदी, राजा ने गोमती को रोक बनवा दी झील देखिए राजस्थानी छोरियों की खूबसूरती का जलवा, ‘मिस राजस्थान’ में ले रही हैं हिस्सा कहते हैं यहां रात में आत्माएं कंधे पर रख देती है हाथ, पूछती हैं ये सवाल Alwar: दसवीं बोर्ड में 11 में से 10 छात्र फेल, एक आया सप्लीमेंट्री मंहगाई राहत कैंप में कल्लू की अजीबोगरीब गुहार- पत्नी चाहिए वो भी गोरी और पतली मानसून में सैर सपाटे के लिए राजस्थान में ये हैं 5 बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस शादी से पहले युवकों ने किया लड़की का अपहरण, सामने आई ये चौंकाने वाली सच्चाई युवक के दादा ने पाकिस्तानी लड़की से तय किया रिश्ता, फिर वीडियो कॉल पर हुई अनोखी शादी, जानें रिक्शा चालक के बेटे ने क्रेन पर बैठकर निकाली बिंदोरी, दुल्हन को लिमोजिन कार में लेकर पहुंचा घर