आपका जिला भरतपुर

सवाईमाधोपुर: सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में CM गहलोत का दौरा, एक लाख से ज्यादा लोग भंडारे में होंगे शामिल

फोटो: सुनील जोशी, राजस्थान तक

Sawai Madhopur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सवाई माधोपुर जिले वे बौंली क्षेत्र के भेड़ोली आश्रम के दौरे पर रहेंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने भेडोली आश्रम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत आज दोपहर 2:00 बजे उपखंड क्षेत्र बौंली के भेडोली आश्रम पर आयोजित निर्वाण महोत्सव में शिरकत करेंगे.

क्षेत्र का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माने जाने वाले निर्वाण महोत्सव को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. ब्रह्मलीन संत जय शिवानंद महाराज के 15वें निर्वाण महोत्सव का आयोजन हर वर्ष होता है. लेकिन कोरोना के चलते 3 वर्षों के अंतराल में उक्त आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लगभग 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है.

बामनवास विधायक इंदिरा मीणा के निमंत्रण पर अशोक गहलोत का भी निर्वाण महोत्सव में शामिल होने का कार्यक्रम तय हुआ है. एसडीएम बद्रीनारायण मीणा ने बताया कि आश्रम के नजदीक ही अस्थाई हेलीपैड बनाया गया है. जहां सीएम गहलोत का हेलीकॉप्टर उतरेगा. उसके बाद सीएम गहलोत हणुत्या गांव की चरागाह भूमि पर आयोजित भंडारा कार्यक्रम पहुंचेंगे. जहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में कई मंत्री, विधायक व प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे.

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. वहीं बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने भी स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम गहलोत के दौरे को लेकर एसडीएम बद्रीनारायण मीणा, तहसीलदार बृजेश मीणा, सीओ तेज कुमार पाठक, एसएचओ कुसुम लता मीणा व क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी लगातार फील्ड वर्क कर रहे हैं.

विशाल जनसभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी माकूल इंतजाम किए गए हैं. वहीं स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों में भी सीएम के दौरे को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. संत नित्यानंद स्वामी के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के लिए भोजन व्यवस्था रखी गई है. जिसके लिए 200 क्विंटल मिश्री मावा तैयार किया जा चुका है. वहीं 150 क्विंटल आटे की पुड़िया बनाई जाएंगी. स्वामी नित्यानंद ने स्थानीय पंच पटेलों को कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारियां सौंपी है.

जयपुर: अधिगम कोचिंग ध्वस्त, सांसद किरोड़ीलाल बोले- अब कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों की फीस वापस करें सरकार

बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें