Gehlot Vs Pilot: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कांग्रेस को बड़ी नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि यह किसी को भी गुरुर नहीं रखना चाहिए कि उसके बिना कुछ नहीं हो सकता. इतना घमंड ठीक नहीं हैं और अगर यहां कांग्रेस पार्टी के नेताओं की आपसी गुटबाजी खत्म नहीं हुई तो राजस्थान भी हाथ से निकल जाएगा.
जयपुर में शनिवार को इंडियन मुस्लिम फॉर राइट्स के राष्ट्रीय अधिवेशन में फारुख अब्दुल्ला पहुंचे थे. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि देश में 22 करोड़ मुसलमान रहते हैं, लेकिन एक धर्म विशेष के खिलाफ ही नफरत फैलाई जा रही है. आखिर इन मुसलमानों को क्या समंदर में फेंकोगे.
कांग्रेस में चल रही खींचतान पर सलाह देते हुए कहा कि सभी नेताओं को साथ नहीं चला गया तो राजस्थान जैसा राज्य भी कांग्रेस के हाथ से फिसल जाएगा. अब्दुला ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इसका नुकसान पार्टी को होगा और साथ ही इसकी भरपाई करना भी मुश्किल होगा.
यह भी पढ़ेंः गहलोत-पालयट की गुटबाजी को सलमान खुर्शीद ने बता दिया सास-बहू की लड़ाई! देखें