हादसे में घायल को तड़पते देखा तो भामाशाह ने 40 लाख की लागत से बनवा दिया हाईटेक ICU

Construction of ICU: राजस्थान के फतेहपुर में एक भामाशाह ने 40 लाख रुपये की लागत से सरकारी अस्पताल में 6 बेड का हाईटेक आईसीयू बनवाया है. इतना ही नहीं, जिंदगीभर आईसीयू के मेंटेनेंस का खर्चा भी खुद उठाएंगे. आईसीयू के निर्माण से अब स्थानीय लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ेगा. परिवहन मंत्री […]

हादसे में घायल को तड़पते देखा तो भामाशाह ने 40 लाख की लागत से बनवा दिया 6 बेड का हाईटेक ICU
हादसे में घायल को तड़पते देखा तो भामाशाह ने 40 लाख की लागत से बनवा दिया 6 बेड का हाईटेक ICU
social share
google news

Construction of ICU: राजस्थान के फतेहपुर में एक भामाशाह ने 40 लाख रुपये की लागत से सरकारी अस्पताल में 6 बेड का हाईटेक आईसीयू बनवाया है. इतना ही नहीं, जिंदगीभर आईसीयू के मेंटेनेंस का खर्चा भी खुद उठाएंगे. आईसीयू के निर्माण से अब स्थानीय लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ेगा.

परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला, वक्फ विकास परिषद के अध्यक्ष और विधायक हाकम अली खां और जिला कलेक्टर अमित यादव ने बुधवार को राजकीय धानूका उपजिला अस्पताल में इस हाईटेक आईसीयू का उद्घाटन किया. इस दौरान अतिथियों ने भामाशाह परिवार के सदस्य महमूद देवड़ा, अनवार देवड़ा, अस्पाक देवड़ा, अकरम देवड़ा,असलम देवड़ा और बिलाल देवड़ा का सम्मान भी किया.

विधायक हाकम खां ने कहा कि अस्पताल में इन्द्रा रसोई भी खुलेगी और ट्रॉमा में आपरेशन थियेटर बनेगा. विधायक ने कहा कि स्थानीय लोगों को डायलिसिस कराने के लिए जयपुर या सीकर जाना पड़ता है. इस मांग पर भामशाहा देवड़ा ने डायलिसिस मशीन के साथ अन्य उपकरण देने व अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर पर वाटर प्रूफ छत करवाने की घोषणा भी कर दी.

यह भी पढ़ें...

ICU में हर बेड पर लगाया गया है मल्टी पैरा मॉनिटर
डॉ. इमरान खां ने बताया कि राजकीय उप जिला धानूका अस्पताल में गंभीर रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हाईटेक आईसीयू तैयार किया गया है. आईसीयू में हर बेड पर मल्टी पैरा मॉनिटर लगाया गया है. साथ ही सभी बेड पर भर्ती मरीजों की स्थिति देखने के लिए सेंट्रलाइज पैरा मॉनिटर लगाया गया है. इससे डॉक्टर व नर्सिंगकर्मी अपने कक्ष में बैठकर ही मरीजों की मॉनिटरिंग कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: IIT व NIT में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग-2023 का शेड्यूल जारी, जानें कैसे होगी पूरी प्रक्रिया

    follow on google news
    follow on whatsapp