क्राइम

मेहंदीपुर बालाजी में सनसनीखेज वारदात, धर्मशाला में मिली अर्धनग्न महिला की लाश

फोटो: राजस्थान तक

Mehandipur Balaji: दौसा में धर्मनगरी मेहंदीपुर बालाजी में मुख्य बाजार में स्थित धर्मशाला में एक अर्धनग्न महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मानपुर पुलिस उप अधीक्षक दीपक मीना और बालाजी थाना प्रभारी अजीत बडसरा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस के अनुसार 2 महिला और एक पुरुष 2 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे मेहंदीपुर बालाजी धाम आए थे. इस दौरान तीनों ने मिलकर कस्बे की मुलखराज धर्मशाला में 13 नंबर कमरा लिया था.

धर्मशाला के मैनेजर करण सिंह ने बताया कि रूम लेने के बाद 3 जनवरी को रूम लेने वाले एक महिला और एक पुरुष रूम को लॉक करके कहीं चले गए. इस दौरान दूसरी महिला उनके साथ नहीं थी. साथ ही मैनेजर ने बताया कि रूम का लॉक देखकर लगा कि वो तीनों मंदिर गए है. लेकिन रूम के बाहर बदबू आने से मैनेजर को किसी अनहोनी घटना का शक होने लगा. देर शाम तक जब महिला पुरुष धर्मशाला में वापिस नहीं आए, तो मैनेजर का शक यकीन में बदल गया. ऐसे में मैनेजर ने तुरंत मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची.

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी अजीत बडसरा मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मी रूम का लॉक तोड़कर अंदर घुसे तो एक महिला जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. जो अर्धनग्न अवस्था में मृत पड़ी हुई मिली. वहीं महिला के मृत मिलने के बाद पुलिस ने धर्मशाला के सी फॉर्म रजिस्टर को जब्त कर लिया है. साथ ही वहां मौजूद लोगों से मृतक महिला और उसके साथ आई एक अन्य महिला और पुरुष की जानकारी जुटाई जा रही है.

जांच के दौरान मृतक महिला के गले पर निशान मिले है. ऐसे में पुलिस इसे मर्डर मान रही है. इसके चलते अब पुलिस मृतक मिली महिला के साथ आई एक अन्य महिला और पुरुष की तलाश में पुलिस उप अधीक्षक के निर्देश में पुलिस टीम रवाना कर दी गई है. लेकिन इस पूरी वारदात में एक और हैरान करने वाली बात सामने आई. वह थी धर्मशाला मैनेजमेंट की लापरवाही. धर्मशाला में ना तो कोई सीसीटीवी नही लगा हुआ है, जिससे पुलिस को कोई सुराग हाथ लगे और होटल मैनेजमेंट की तरफ से एक ही व्यक्ति का पहचान पत्र लिया गया जबकि तीनों के पहचान पत्र लिए जाने चाहिए थे. अगर धर्मशाला मैनेजमेंट लापरवाही नहीं करता तो पुलिस को इतनी मशक्कत शायद ही करनी पड़ती. मेहंदीपुर बालाजी में कई राज्यों से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं लेकिन मेहंदीपुर बालाजी में स्थित धर्मशाला में ऐसी लापरवाही देखने को मिलती रहती हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन अपनी आंखें मूंदे बैठा है.

यह भी पढ़ें: Exclusive: किस पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे छात्रनेता रविंद्रसिंह भाटी, सुनिए उनका जवाब

1 Comment

Comments are closed.

बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें