हनी ट्रैप गिरोह का चौंकाने वाला खुलासा, इसमें पति-पत्नी भी शामिल जो ऐसे फंसाते थे शिकार को

भीलवाड़ा में एक हनी ट्रैप गिरोह पकड़ा गया है. गिरोह में 3 महिला समेत 5 लोग पकड़े गए हैं. इनमें पति-पत्नी भी शामिल हैं. एक टीचर को झांसे में लेकर गिरोह ने नशे की गोलियां पानी में डालकर अश्लील वीडियो शूट किए और फिर ब्लैकमेल कर 1 लाख 10 हजार रुपए वसूले. गिरोह कईयों को […]

NewsTak
social share
google news

भीलवाड़ा में एक हनी ट्रैप गिरोह पकड़ा गया है. गिरोह में 3 महिला समेत 5 लोग पकड़े गए हैं. इनमें पति-पत्नी भी शामिल हैं. एक टीचर को झांसे में लेकर गिरोह ने नशे की गोलियां पानी में डालकर अश्लील वीडियो शूट किए और फिर ब्लैकमेल कर 1 लाख 10 हजार रुपए वसूले. गिरोह कईयों को झांसे में लेकर ब्लैकमेल कर चुका है और लाखों रुपए ऐंठ चुका है. गिरोह की मानें तो इनसे कुछ वकील संपर्क में थो जो इस धंधे में इन्हें धकेलकर पीड़ित और गिरोह दोनों से पैसे ऐंठते थे.

सुभाष नगर थाना अधिकारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि 4 मार्च को सरकारी स्कूल के अध्यापक भैरु लाल जाट ने एक एफआईआर दर्ज करवाई थी कि एक महिला ने उसके फोन नंबर लेकर दूसरी महिला को दिए. दूसरी महिला ने शिक्षक को प्लॉट दिखाने के बहाने घर पर बुलाया और पानी के अंदर नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया. फिर उनके कपड़े उतारकर महिला भी निर्वस्त्र हो गई और अश्लील फोटो और वीडियो शूट कर लिए.

रेप के इल्जाम में फंसाने की दी धमकी
इसके बाद वहां मौजूद दो महिला और दो पुरुषों ने दबाव बनाकर शिक्षक के बैंक अकाउंट से 1 लाख 10 हजार रुपए फोन पे से जबरन ट्रांसफर कर लिए. साथ ही यह भी धमकी दी कि यह बात पुलिस को बताएगा तो उसके खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा देंगे. फिर जेल में सड़ने को मजबूर कर देंगे. नौकरी भी चली जाएगी.

यह भी पढ़ें...

दर्ज एफआईआर पर तफ्तीश शुरू कर पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपियों के बैंक खातों की डिटेल मेडिकल परीक्षण, मौका निरीक्षण के आधार पर इस घटना में लिप्त 3 महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक महिला और पुरूष आपस में पति-पत्नी हैं.

पूछताछ में खुल सकते हैं और मामले
थानाधिकारी नंदलाल रिणवा ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से हनी ट्रैप का है. पूर्व में भी इस गिरोह ने धनी ,प्रॉपर्टी डीलर और सरकारी कर्मचारियों को अपने जाल में फंसाकर शिकार बना उन्हें ब्लैकमेल कर लाखों रुपए वसूले हैं. इन लोगों ने 1 दर्जन से अधिक हनी ट्रैप में लोगों को फंसा कर उन्हें ब्लैकमेल कर रुपए वसूल करने की वारदातें स्वीकार की हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने कुछ वकीलों के नाम बताए हैं जिन्होंने इन्हें इस धंधे में धकेल दिया और फिर बीच में दलाली कर रुपए वसूल करवाते थे. बाद में समझौता लिखवाते थे. पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी.

ऐसे होती थी प्लानिंग
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पैसे वाले लोगों को टारगेट करते थे. उन्‍हें प्लॉट खरीदने, घरो में साफ सफाई करवाने के नाम पर मीठी-मीठी बातें कर मिलने का प्रलोभन देते थे. फिर सुनसान मकान या अपने मकान पर बुला लेते थे. उसके बाद पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर उसके आपत्ति जनक फोटो और विडियो बना लेते थे. जिन्‍हे वायरल करने की और बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर लाखों रुपए में सौदा तय करते थे. इस गिरोह की सरगना कृष्णा शर्मा जिला अस्पताल में संविदा पर वार्ड लेडी के पद पर कार्यरत है, जो शिकार फंसाकर उसके फोन नंबर गिरोह की दूसरी महिला को देती थी.

यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे ने समधि के निधन पर ट्वीट कर जताया शोक, इधर BJP नेता ने कुछ ऐसा रिप्लाई किया कि हो रहे ट्रोल

    follow on google news
    follow on whatsapp