Sikar: सीकर हॉस्टल की छत पर 17 साल की नाबालिक द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है. उद्योग नगर थाना इलाके के एक निजी कोचिंग में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा मंगलवार को हॉस्टल की छत पर चढ़ गई और सुसाइड करने की कोशिश करने लगी. उसी दौरान पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम को सूचना मिलने पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची.
सिविल डिफेंस की टीम ने हॉस्टल के चारों ओर जाल लगाकर बच्ची को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास किए गए. करीब 8 घंटे बाद बालिका जाल के ऊपर नीचे कूद गई. जानकारी के अनुसार नाबालिक के भाई बहन भी सीकर में ही रह रहे हैं. बालिका की मां की मौत बचपन में हो चुकी है. मां की मौत के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी. 1 महीने पहले छात्रा के पिता की भी मौत हो चुकी है. अभी पिछले सप्ताह बालिका के परिजन उसको सीकर छोड़ कर गए थे. उसके बाद से ही बालिका टेंशन में थी. बालिका को बचाने के दौरान उद्योग नगर थाने के हेड कांस्टेबल मदनलाल को भी हल्की चोट आई. जिसका एसके अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उद्योग नगर थाना अधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि बालिका मंगलवार शाम को हॉस्टल की पांच मंजिला छत पर चल गई थी. आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कांस्टेबल ममता और सुनीता ने उसे समझाया. छात्रा के बचाव के लिए सिविल डिफेंस और स्थानीय लोगों की मदद से बिल्डिंग के चारों ओर जाल लगाया गया. छत से बालिका जाल पर कूद गई. उसको बचाने में हेड कांस्टेबल मदनलाल को भी हल्की छोटे आई हैं. जिसका कल्याण अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. बालिका के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है.
जोधपुर: 3.50 लाख की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार, यूं रची गई थी ट्रेप करने की लीला, थानेदार भी फंसे