अपना राजस्थान मुख्य खबरें

सीकर बना नया संभाग, शेखावाटी महोत्सव में डोटासरा ने जनता से पूछा था- सीकर ने संभाग चाये के?

फोटो: गोविंद सिंह डोटासरा के ट्वीटर से

Rajasthan: विभिन्न संगठनों द्वारा पिछले कई वर्षों से सीकर को संभाग बनाने की मांग की जा रही थी. शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में सीकर को संभाग बनाने की घोषणा के साथ ही मांग पूरी कर दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित सीकर के सभी विधायक और सीकर जिला बार एसोसिएशन द्वारा पिछले लंबे समय से सीकर को संभाग बनाने की मुख्यमंत्री से मांग कर रहे थे.

कुछ दिन पहले सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में हुए शेखावाटी महोत्सव के दौरान शेखावाटी महोत्सव के कार्यक्रम समापन के दौरान लक्ष्मणगढ़ आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने खुले मंच पर मुख्यमंत्री के पास खड़े होकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से स्थानीय भाषा में पूछा था कि सीकर ने संभाग चाये के उसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि लोगों की भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा.

इसी के साथ सीकर जिले के लिए कई और घोषणाएं भी हुई जिनमें सीकर के लक्ष्मणगढ़ में आवासीय स्काउट विद्यालय खोलने, सीकर लक्ष्मणगढ़ के सरकारी कॉलेज जो यूजीसी पीजी में कर्मोनत किया जाएगा, सीकर में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण करवाने की घोषणा की गई. लक्ष्मणगढ़ और नैछवा के सरकारी स्कूलों में खेल मैदान विकसित करने, शाहपुरा और धोद के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने, दातारामगढ़ के करड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ और भी कई घोषणाएं की जिले के लिए सीकर को संभाग बनाने की घोषणा और नीमकाथाना को जिला बनाने की घोषणा के साथ ही सीकर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस संगठन द्वारा आतिशबाजी कर और एक दूसरे को मिठाई कर खुशी मनाई गई और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का आभार व्यक्त किया गया इस दौरान नगर परिषद सभापति जीवन खां सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे

सभापति जीवन खां ने बताया कि सीकर जिले के लोगों की वर्षों से मांग थी कि शेखावाटी जिलों को मिलाकर संभाग बनाया जाए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में सीकर को संभाग बनाने की घोषणा के साथ ही यह मांग पूरी कर दी. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और हमारे जिले के सभी विधायकों का सीकर की जनता की ओर से आभार वक्त करता हूं और सीकर संभाग मुख्यालय बनने के साथ ही विकास के नया रास्ते खुल गए और सीकर ज्यादा में ज्यादा विकास होगा.

MLA संदीप यादव ने बोर्ड चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, भिवाड़ी को जिला बनाने की कर रहे थे मांग

अजमेर मेले में झूला टूटा, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी