Rajasthan: विभिन्न संगठनों द्वारा पिछले कई वर्षों से सीकर को संभाग बनाने की मांग की जा रही थी. शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में सीकर को संभाग बनाने की घोषणा के साथ ही मांग पूरी कर दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित सीकर के सभी विधायक और सीकर जिला बार एसोसिएशन द्वारा पिछले लंबे समय से सीकर को संभाग बनाने की मुख्यमंत्री से मांग कर रहे थे.
कुछ दिन पहले सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में हुए शेखावाटी महोत्सव के दौरान शेखावाटी महोत्सव के कार्यक्रम समापन के दौरान लक्ष्मणगढ़ आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने खुले मंच पर मुख्यमंत्री के पास खड़े होकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से स्थानीय भाषा में पूछा था कि सीकर ने संभाग चाये के उसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि लोगों की भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा.
इसी के साथ सीकर जिले के लिए कई और घोषणाएं भी हुई जिनमें सीकर के लक्ष्मणगढ़ में आवासीय स्काउट विद्यालय खोलने, सीकर लक्ष्मणगढ़ के सरकारी कॉलेज जो यूजीसी पीजी में कर्मोनत किया जाएगा, सीकर में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण करवाने की घोषणा की गई. लक्ष्मणगढ़ और नैछवा के सरकारी स्कूलों में खेल मैदान विकसित करने, शाहपुरा और धोद के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने, दातारामगढ़ के करड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ और भी कई घोषणाएं की जिले के लिए सीकर को संभाग बनाने की घोषणा और नीमकाथाना को जिला बनाने की घोषणा के साथ ही सीकर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस संगठन द्वारा आतिशबाजी कर और एक दूसरे को मिठाई कर खुशी मनाई गई और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का आभार व्यक्त किया गया इस दौरान नगर परिषद सभापति जीवन खां सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे
सभापति जीवन खां ने बताया कि सीकर जिले के लोगों की वर्षों से मांग थी कि शेखावाटी जिलों को मिलाकर संभाग बनाया जाए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में सीकर को संभाग बनाने की घोषणा के साथ ही यह मांग पूरी कर दी. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और हमारे जिले के सभी विधायकों का सीकर की जनता की ओर से आभार वक्त करता हूं और सीकर संभाग मुख्यालय बनने के साथ ही विकास के नया रास्ते खुल गए और सीकर ज्यादा में ज्यादा विकास होगा.
MLA संदीप यादव ने बोर्ड चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, भिवाड़ी को जिला बनाने की कर रहे थे मांग