आपका जिला

सीकर: शीतलहर से कड़ाके की सर्दी का सितम, माइनस 0.7 तापमान से फसलों पर जमी ओस

तस्वीर: सुशील कुमार जोशी

Sikar weather news: प्रदेश में शीतलहर के चलते कड़ाके की सर्दी का असर बरकरार है. तेज ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं सीकर शहर सहित ग्रामीण अंचल में पारा जमाव बिंदु के नीचे रहा. सुबह ओस की बंदे जमी हुई मिली. कोहरे के कारण रात के साथ दिन का तापमान भी कम रहा. जिससे लोग दिन में भी सर्दी से परेशान होते रहे. वहीं जगह-जगह लोग अलाव तापकर ठंड से बचने के जतन करते दिखे.

फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 0.7 डिग्री दर्ज हुआ. अंचल में चल रही उत्तरी हवाओं ने इलाके को ठिठुरा दिया है. सीकर में बुधवार को अधिकतम तापमान 19.5 और न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री दर्ज किया गया. कई जगहों पर खेत में फसलों पर ओस बर्फ की तरह जम गई.

सीकर शहर सहित ग्रामीण अंचल में कड़ाके की सर्दी का असर जन जीवन पर भी देखने को मिला. लोग गर्म कपड़ों में लदे होने के बाबजूद ठिठुरते नजर आए. कड़ाके ठंड से निजात पाने को लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. जिले में कई जगह कोहरा भी पड़ा, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि इस समय ज्यादा ठंड फसलों के लिए नुकसानदायक है. रात में कोहरा और तेज ठंड के बाद दिन में फसलों को धूप की जरूरत होती है. जो अभी कम ही मिल रही है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Today: प्रदेश में शीत लहर का दौर रहेगा जारी, अगले सप्ताह मिल सकती है थोड़ी राहत

1 Comment

  • […] Facebook Twitter Youtube Whatsapp Share via Email तस्वीरः गोपाल माली Karauli News: राजस्थान के करौली में किसानों को बिजली गुल होने की समस्या ने परेशान कर दिया. पिछले 8 दिन से विद्युत संकट का सामना कर रहे किसानों ने सदर थाना क्षेत्र के टोंका खरेटा गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और विद्युत व्यवस्था बहाल करने की मांग की. टोंका खरेटा गांव निवासी महेश गुर्जर और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगे ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोर तेल चुरा कर ले गए. तेल चोरी होने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद है. जिसके चलते पिछले 8 दिन से ग्रामीणों को विद्युत संकट का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सर्दी के मौसम में पानी, अनाज पीसने सहित अन्य काम के लिए भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मामले को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की. लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ. समस्या को लेकर बुधवार ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और विद्युत व्यवस्था बहाल करने की मांग की. साथ ही तेल चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. यह भी पढ़ेंः सीकर में शीतलहर से कड़ाके… […]

Comments are closed.

मात्र 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल राजस्थान: कौन हैं गायत्री विश्नोई, जिन्हें केजरीवाल ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान: उपप्रधान से कैसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बने सीपी जोशी, देखें राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर अब मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें इस शाही ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया है 18 लाख, अंदर महल जैसी सुविधाएं, देखें राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी राहत, देखें कंगना उदयपुर में मनाएगी बर्थडे, इस खास जगह पर होगा सेलिब्रेशन, देखें राजस्थान की खूबसूरत IAS परी बिश्नोई ने बीजेपी MLA से की सगाई, देखें तस्वीरें नवरात्रि पर 200 लोग पड़े बीमार, IAS टीना डाबी ने ऐसे संभाला मोर्चा, देखें जया किशोरी ने बताया- क्या है विवाह? खुद की शादी को लेकर किया ये खुलासा ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…’ विदाई के बाद बीच रास्ते अड़ गई दुल्हन, जानें पूरा मामला नवरात्रि में पूजा करने उदयपुर के इस मंदिर में पहुंची कंगना रनौत, जानें क्या है मान्यता झालावाड़ में तोते भी हुए नशेड़ी, अफीम खाकर ऐसे रहते हैं मदमस्त, देखें इलाज से किया इनकार तो बढ़ेंगी हॉस्पिटल की मुश्किलें, जानें राइट टू हेल्थ की डिटेल IAS टीना की राह पर छोटी बहन रिया डाबी भी, देखें तस्वीरें राजस्थान से गुजर रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स, यहां जानें अजमेर: 30 फीट ऊपर से टूटा झूला, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें