राजनीति

जन आक्रोश सभा में कांग्रेस पर बरसे प्रदेश प्रभारी, सीएम गहलोत और मंत्री मीणा को इस्तीफा देने की नसीहत

तस्वीर: गोपाल लाल माली

Karauli news: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह करौली दौरे पर रहे. यहां सपोटरा में भाजपा की जन आक्रोश महासभा में शामिल हुए. इस दौरान सपोटरा की भाजपा प्रधान के निलंबन को लेकर गहलोत सरकार पर हमला बोला. कहा कि यह राजनीति नहीं है, इसमें बहुत बड़ा घोटाला है. कांग्रेस को लोग नहीं चाहते थे कि यह प्रधान बने. अगर किसी को काम नहीं करने पर सरकार हटाती है तो सबसे पहले यहां के मंत्री को हटाना चाहिए. भरत सिंह ने पत्र लिखा है गहलोत सरकार सही काम नहीं कर रही तो गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए. यहां के मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. अरुण सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोषी अधिकारियों की भाजपा अपने स्तर पर जांच कराएगी और जब भी सरकार आएगी तो सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

इस दौरान प्रदेश प्रभारी ने सपोटरा में भाजपा की जन आक्रोश महासभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जन आक्रोश यात्रा में प्रदेश की जनता का भारी समर्थन मिला है. कांग्रेस की गहलोत सरकार ने अपनी सीट बचाने के चक्कर में चार साल निकाल दिए हैं और राजस्थान के सभी विधायकों को सीएम बनाकर प्रदेश की जनता को लूटने के लिए खुला छोड़ दिया है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में 16 बार प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने से युवाओं का भविष्य अंधकारमय होगया है. प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने स्थानीय विधायक व पंचायत मंत्री रमेशचंद मीणा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पंचायत समिति की प्रधान को गलत तरीके से निलंबित करने का आरोप लगाया. करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने स्थानीय नेताओं को विकास में रोड़ा बताते हुए 4 साल पूर्व स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का काम नही होने देने का आरोप लगाया.

कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री मुकेश दाधीच, जिला प्रभारी भानू प्रताप सिंह, पूर्व विधायक रमेश सोप, जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, भाजपा नेता रूपसिंह मीणा व हंसराज बालौती ने संबोधित कर आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा का परचम लहराने पर जोर दिया. वहीं कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों का कर्ज माफ नहीं करने, बिजली के दाम 9 बार बढ़ाने, महंगाई, भ्रष्टाचार तथा गेंहू व बाजरे की फसल की खरीद नहीं करने के विरोध में पुलिस थाने के पास सीएम गहलोत का पुतला फूंक कर रोष प्रकट किया. इस दौरान कई क्षेत्र के पीड़ितों में भी प्रदेश प्रभारी से मिलकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई.

यह भी पढ़ें: खड़गे को राष्ट्रीय अध्यक्ष और रंधावा को प्रभारी नहीं मानती राजस्थान कांग्रेस! जानें वजह

राजस्थान में यूं रॉयल अंदाज से हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत, देखें तस्वीरें अंग्रेजों के जमाने की ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाकर दी गई आखिरी विदाई, जानें दुनिया भर में मशहूर हैं राजस्थान के ये वेडिंग डेस्टिनेशन, देखें यूं धूमधाम से ऊंटगाड़ी-बैलगाड़ियों पर निकली बारात, नजारा देख दुल्हन रह गई दंग सुंदरी, मछली, शर्मिली और नूर, बाघिन के इन नामों की वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान रिटायरमेंट पर हेलीकॉप्टर में बैठकर घर आयी महिला, गांव में था ऐसा नजारा CM गहलोत के सामने सिर पर उल्टी कुर्सी लेकर क्यों खड़े हुए लोग, देखें वीडियो खुशखबरी! 1 अप्रैल से बिजली बिल आएगा शून्य, करना होगा सिर्फ यह काम CM गहलोत की बड़ी घोषणा, 1 अप्रैल से इनको मिलेगा बेहद सस्ता गैस सिलेंडर कोटा: 17 लाख का पैकेज छोड़ युवक ने की गुलाब की खेती, अब घर बैठे इतना कमा रहे Toll Charges Hike: राजस्थान में बढ़ी टोल कीमतें, आज रात से होगी लागू , देखें डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच स्टेथोस्कोप लेकर इलाज करने पहुंच गए कलेक्टर, देखें यूरोप में ठेले पर चुकंदर खरीदने पहुंची वायरल काकी, यूजर्स पूछने लगे अजीब सवाल, देखें CM गहलोत के इस फैसले से हजारों युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कोटा पहुंचते ही UP पुलिस ने अतीक से क्यों कहा कि कुंडी मत लगाना? Video वायरल महाराणा प्रताप के वंशज का विंटेज एंड क्लासिक कारों का हैं शानदार कलेक्शन, देखें वायरल काकी ने विदेश में समुद्र की रेत पर अनोखे अंदाज में दी ये बधाई, Video वायरल राजस्थान के 10 किले-महल-बावड़ी जिनके लिए क्रेजी हैं दुनियाभर के लोग इन लग्जरी सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां जानें पूरी डिटेल्स राजस्थान के राइट टू हेल्थ बिल में क्या है? 10 प्वाइंट्स में समझिए