अपना राजस्थान

राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा बोले- पंजाब में जो हुआ वो यहां नहीं होने दूंगा

Rajasthan Political Crisis: पंजाब कांग्रेस में डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट और चार बार विधायक, कैप्टन सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके पंजाब के मंझे कांग्रेसी नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभार दिया गया है. अजय माकन के इस्तीफे के बाद ये पद खाली था और ये कयास लगाए जा रहे थे कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने तक ये पद खाली नहीं रहने दिया जाएगा. कैप्टन सरकार के समय पंजाब में सियासत के हाई वोल्टेज ड्रामा के गवाह और खुद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में रहे रंधावा ने कहा कि पंजाब का ये अनुभव राजस्थान में बहुत काम आएगा. उन्होंने ये भी कहा कि पंजाब में जो नुकसान हुआ वो राजस्थान में नहीं होने दूंगा.

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आज तक के मंजीत सहगल से खास बातचीत में बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री न बन पाने का कोई गिला नहीं है. उन्होंने माना कि उस वक्त पंजाब में जो कुछ हुआ उसका अनुभव राजस्थान की सियासी गुटबाजी में काम आएगा.

मैं ये जिम्मेदारी पूरा करके ही वासस जाऊंगा- रंधावा
सुखजिंदर रंधावा ने राजस्थान की गुटबाजी पर कहा- जिसको प्रभारी बनाया जाता है उसकी पहली जिम्मेदारी बनती है ग्रुपिज्म को कैसे कम करना है. राजस्थान का केस अलग है. जो ग्रुपिज्म की जो बात हो रही है.. दोनों कांग्रेसी हैं. बैकग्राउंड कांग्रेसी है. ऐसा नहीं है कि कोई बाहर से आया है. ऐसे ग्रुप को कंट्रोल जल्दी किया जा सकता है. हाई कमांड का साथ रहेगा मुझे. हाई कमांड इसमें चिंतित भी है कि इसमें दोबारा कांग्रेस को लेकर आना है. मुश्किल तो है पर ऐसा नहीं है कि मैं नहीं कर पाउंगा. राजस्थान के कांग्रेस में भी विश्वास होना चाहिए कि वो अपने लिए नहीं बल्कि पार्टी के लिए आया है. मैं पूरा कम करके ही वापस आउंगा.

सेकेंड लाइन को ज्यादा मजबूत करना चाहिए- सुखजिंदर सिंह
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पार्टी में सेकेंड लाइन यानी यूथ को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि यूथ और मेन कांग्रेस के कॉम्बेनेशन को लेकर चलूं. यूथ के लिए भी रहेगा कि पहले संगठन में काम करो फिर साथ-साथ एड किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के सियासी किस्से एपिसोड 1: गहलोत Vs पायलट पॉलिटिकल ड्रामा की इनसाइड स्टोरी

युवा और बुजुर्ग दोनों जरूरी- रंधावा
सेकेंड लाइन को मजबूत करने के साथ ही सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पायलट के युवा और गहलोत के बुजुर्ग वाले सवाल पर कहा- मेरी भी दाढ़ी पक गई है. आप मुझे भी बुजुर्ग कह देंगे. पार्टी के लिए दोनों कॉम्बिनेशन जरूरी है. अनुभव के बिना काम नहीं चल सकता है.

फील नहीं होने दूंगा कि मैं किसी ग्रुप के साथ हूं- सुखजिंदर सिंह
रंधावा ने कहा- उनसे कहा जा सकता है कि ये हमारी पार्टी है. इस पार्टी ने हमें बहुत ज्यादा दिया है हमारे परिवार को. जो हाई कमांड ने, खड़गे जी ने, सोनिया जी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है.. मेरा विश्वास है कि उसे कंट्रोल करेंगे. पंजाब और राजस्थान का आपस में रिश्ता भी बहुत है. जो वहां के लीडर हैं उनके साथ मेरा भी रिश्ता बहुत नजदीकी है. सभी को अपने साथ लेकर चलूंगा. उनको कभी फील नहीं होने दूंगा कि मैं किसी ग्रुप के साथ हूं. मेरा एक वन प्वाइंट है कि मैं कांग्रेस के साथ हूं.

उनका ईगो कैसे शांत करना है ये देखना होगा- रंधावा
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गुटबाजी खत्म करने के तरीके को लेकर सवाल का जवाब देते हुए कहा- जो इंचार्ज होता है उसका मैसेज ये नहीं जाना चाहिए कि वो किसी के साथ है. बल्कि मैसेज ये जाना चाहिए कि वो पार्टी के साथ है. मेरा तो एक ही है कि मैं कांग्रेसी हूं. कांग्रेस को कैसे लाना है. कैसे हाथ जोड़ने हैं और कैसे उनको मनना है. कैसे उनका ईगो शांत करना है ये देखना होगा.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के सियासी किस्से एपिसोड 2: गहलोत Vs पायलट पॉलिटिकल ड्रामा की इनसाइड स्टोरी

पूरा इंटरव्यू यहां देखिए….

मात्र 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल राजस्थान: कौन हैं गायत्री विश्नोई, जिन्हें केजरीवाल ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान: उपप्रधान से कैसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बने सीपी जोशी, देखें राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर अब मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें इस शाही ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया है 18 लाख, अंदर महल जैसी सुविधाएं, देखें राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी राहत, देखें कंगना उदयपुर में मनाएगी बर्थडे, इस खास जगह पर होगा सेलिब्रेशन, देखें राजस्थान की खूबसूरत IAS परी बिश्नोई ने बीजेपी MLA से की सगाई, देखें तस्वीरें नवरात्रि पर 200 लोग पड़े बीमार, IAS टीना डाबी ने ऐसे संभाला मोर्चा, देखें जया किशोरी ने बताया- क्या है विवाह? खुद की शादी को लेकर किया ये खुलासा ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…’ विदाई के बाद बीच रास्ते अड़ गई दुल्हन, जानें पूरा मामला नवरात्रि में पूजा करने उदयपुर के इस मंदिर में पहुंची कंगना रनौत, जानें क्या है मान्यता झालावाड़ में तोते भी हुए नशेड़ी, अफीम खाकर ऐसे रहते हैं मदमस्त, देखें इलाज से किया इनकार तो बढ़ेंगी हॉस्पिटल की मुश्किलें, जानें राइट टू हेल्थ की डिटेल IAS टीना की राह पर छोटी बहन रिया डाबी भी, देखें तस्वीरें राजस्थान से गुजर रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स, यहां जानें अजमेर: 30 फीट ऊपर से टूटा झूला, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें